
नई दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू के बढ़ते मामलों में कहा कि दिल्ली अब इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के बहुत करीब है। लोगों ने तय कर लिया है कि वे नगर से डेंगू को भगा कर ही दम लेंगे। उन्होंने बीमारी पर काबू पाने के लिए सभी नगरवासियों से रविवार को ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दिल्लों के लोगों ने तय कर लिया है कि वे नगर से डेंगू को भगा कर ही दम लेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है कि दिल्ली अब डेंगू के खिलाफ लड़ाई जीतने के बहुत करीब है। पिछले हफ्तों की भांति, इस रविवार को भी सुबह 10 बजे, हम सभी 10 मिनट अपने घरों और आसपास के इलाकों का निरीक्षण करने में बिताएं कि कहीं पानी तो नहीं रुका है। अगर ऐसा पानी मिलता है, तो आप उसे निकाल दें, उसे बदल दें या वहां तेल डाल दें। आइए, हम सब मिलकर दिल्ली को डेंगू-मुक्त बनाएं।
बता दें कि 16 अक्टूबर तक डेंगू के कुल 723 मामले दर्ज किए गए थे जो 2018 के बाद इसी अवधि में सर्वाधिक है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.