
पटना l अनमोल कुमार
राजधानी के बुद्धा थाना अंतर्गत पुत्री मंदिरी बाबू नगर निवासी विवेक कुमार को आज कुछ हमलावरों ने घेराबंदी कर गोली मार दे जिसके कारण घटनास्थल पर हैं उसकी मौत हो गई l
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक विवेक कुमार और सौरव कुमार क्रिकेट खेल के दौरान आपस में विवाद झगड़ा और मारपीट हो गई l इस घटना से खार खाए हुए सौरभ ने अपने माता पिता को यह दास्तां सुनाए माता पिता को भय हो गया कि कहीं हमारे पुत्र की हत्या ना हो जाए उसने अपने पुत्र को विवेक को रास्ते से हटाने यदि उसका है और यह घटना घटित हो गई l पुलिस ने सौरव उसके मां और तीन अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है सौरव का पिता फरार हैं लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है मामले का अनुसंधान जारी है l