ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
देश

भारत भवन में संजेंगी राग- रागिनियां पुत्र के साथ जुगलबंदी करेंगे साजन मिश्र

 भोपाल। पावस की विविध छवियों पर आधारित संगीत सभाएं बादल राग समारोह में 24 से 27 अगस्त तक होंगी। इसमें गायन, नृत्य और जुगलबंदी शामिल है। कई बड़े कलाकार प्रस्तुति देंगे। भारत भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला ने बताया कि अनहद के प्रतिष्ठा पूर्व चार दिवसीय समारोह में कई कलाकार अपनी संतान और शिष्यों के साथ जुगलबंदी करते नजर आएंगे। अंतिम दिन 27 अगस्त को प्रख्यात शास्त्रीय गायक साजन मिश्र अपने सुपुत्र स्वरांश मिश्र के साथ गायन की जुगलबंदी करेंगे। समारोह का शुभारंभ 24 अगस्त को शाम सात बजे शैली और वैदेही की गायन जुगलबंदी से होगा। दोनों बहनें भोपाल की युवा गायिका हैं। इसके बाद आरती अंकलीकर टिकेकर का एक गायन होगा।प्रत्येक दिन प्रस्तुति शाम सात बजे से आरंभ होगी। समारोह में तीन जुगलबंदी, दो एकल गायन सभा और दो समूह प्रस्तुतियां संयोजित की गई हैं। प्रवेश निश्शुल्क रखा गया है।

समारोह में कब क्या

25 अगस्त – हनीफ हुसैन और जावेद खान की सारंगी जुगलबंदी के बाद वायलिन विरासत के तहत तीन पढ़ियों का वायलिन वादन होगा, जिसमें एन राजम अपनी बेटियों संगीता शंकर, रागिनी शंकर और नंदिनी शंकर प्रस्तुति देंगी।

26 अगस्त- विशाल कृष्ण के कथक नृत्य के बाद कुमकुम धर द्वारा निर्देशित और परिकल्पित कथक नृत्य रूप पंच महाभूतम की प्रस्तुति दी जाएगी।

27 अगस्त- मनीषा शास्त्री द्वारा निमाड़ी वर्षा गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।इसके बाद पंडित साजन मिश्र और स्वरांश मिश्र की गायन जुगलबंदी का आनंद कला रसिक ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button