ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा
छत्तीसगढ़

ट्रेन से कटकर बुजुर्ग ने दी अपनी जान, बहु-बेटी के साथ सब्जी बेचने का करता था काम

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दर्दनाक घटना देखने को मिली है। जहां एक वृद्ध ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर से अंतागढ़ की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से ब्लॉक के ग्राम छिदगांव जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे पटरी पर दौड़ती रेलगाड़ी से कटकर वृद्ध ने अपनी जान दे दी। वहीं इस घटना के बाद डौंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर आवश्यक कार्रवाई की। वृद्ध की मौत के बाद उसके परिवार में मातम का माहौल पसरा हुआ है।

प्राप्त जानकारी अनुसार सल्हाईटोला डौंडी रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटकर आगे भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ की ओर जा रही थी। इस दौरान डौंडी से आगे ग्राम छिंदगांव जाने वाले मार्ग के पास स्थित रेल्वे पटरी पर पहले से बैठे डौंडी नगर के भण्डारीपारा वार्ड 6 निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग पुरषोत्तम करबगिया ने चलती ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। इस हादसे की सूचना पाकर मृतक की बेटी घटना स्थल पहुंची और अपने पिता को उठने के लिए पुकार पुकार कर रोने लगी।

वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। बताया जा रहा कि मृतक सुबह से ही रेल पटरी पर आकर बैठ गया था। जानकारों के अनुसार मृतक व्यक्ति के परिवार में एक बेटी और बहु है। बेटे की भी कुछ महीे पहले मृत्यु हो चुकी है। मृतक डौंडी के बाजार में बहु एवं बेटी के द्वारा सब्जी बेचने के कार्य में मदद किया करता था और हमेशा परेशान रहा करता था। डौंडी थाना के द्वारा जानकारी मिलने के पश्चात घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर आवश्यक कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button