देश
सराईपाली में जनजाति समाज के अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे अमित शाह, जनता को कर रह हैं संबोधित

महासमुंद। छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अर्जुंदा सराईपाली में जनजाति समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। वे यहां से चुनावी सभा का आगाज करेंगे। छत्तीसगढ़ की 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करना मोदी सरकार की जनजातीय कल्याण के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है।
बता दें आज शनिवार को इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया था। इसी साल के अंत में छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके मद्देजर लगातार केंद्रीय मंत्रियों का छ्त्तीसगढ़ दौरा जारी है।