ब्रेकिंग
लखनऊ में बसने जा रही ‘वेलनेस सिटी’, LDA देगा आपके सपनों का घर; कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन? MP में भी बिगड़ेगा मौसम, 33 जिलों में बारिश का अलर्ट; आएगी तेज आंधी और ओले भी गिरेंगे प्रेमिका और उसकी बहन को गोली मारी, फिर खुद को उड़ाया… एकतरफा प्यार में युवक ने उठाया खौफ नाक कदम कोलकाता में रूफटॉप पर चल रहे रेस्टोरेंट बंद करने का आदेश, आजगनी के बाद निगम का बड़ा फैसला ‘लग्जरी कार दो, तब लूंगी एक्शन’… रेप पीड़िता से महिला दारोगा ने कहा, SP ने कर दिया सस्पेंड मुनीर-शहबाज से हूं त्रस्त, भारत ही कर दे हमला… इस अमेरिकी रिपोर्ट से पाकिस्तान में हड़कंप बैलगाड़ी को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, मां-बेटी की दर्दनाक मौत पत्नी छोड़कर गई तो पोते ने दादा को उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला कानून-व्यवस्था में हर जिले को आदर्श बनाना है : CM मोहन यादव सिंगरौली में प्लांट में दबा मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका
मनोरंजन

गदर 2 की सक्सेस पार्टी में Kartik Aryan ने एक्स GF सारा अली खान को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो

गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस पर सनी देओल ने बीती रात एक शानदार पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। सलमान खान, कियारा आडवाणी, शाहरुख खान समेत कई स्टार्स ने इस पार्टी में शिरकत की। सनी देओल की पार्टी में एक्स कपल कार्तिक आर्यन और सारा अली खान भी साथ दिखाई दिए। इस दौरान का दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पार्टी में कार्तिक और सारा ने एक-दूसरे को इग्नोर किए बिना काफी अच्छे से मुलाकात की। साथ ही पार्टी से जाते वक्त दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया।

सारा और कार्तिक ने किया हग

दरअसल, पार्टी से निकलते वक्त सारा अली खान और कार्तिक एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दिए, जिसे देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। इन दोनों के साथ कृति सेनन भी बातचीत करती नजर आईं। कार में बैठने से पहले सारा ने पहले कृति को हग किया इसके बाद कार्तिक खुद आगे आए और दोनों गले मिले। कार्तिक आर्यन और सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वे एक्स कपल को एक बार फिर साथ आने की सलाह दे रहे हैं।

यूजर्स ने कहा ‘फिर से एक हो जाओ’

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, प्लीज एक हो जाओ। एक और यूजर ने लिखा, “काफी समय बाद सारा और कार्तिक।” वहीं, एक और ने कहा, “सार्तिक की केमिस्ट्री काफी अच्छी है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वे साथ में अच्छे लगते हैं। सारा और कार्तिक को पैच अप कर लेना चाहिए।” बता दें कि सारा और कार्तिक का अफेयर एक समय पर काफी चर्चा का विषय रहा था। कॉफी विद करण शो में भी सारा ने इस बात को कबूल किया था कि उनका कार्तिक पर क्रश है और वे उन्हें डेट करना चाहती थीं। इसके बाद दोनों अक्सर एक साथ स्पाॅट होते थे। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं।

Related Articles

Back to top button