देश
सनातन पर विवाद जारी, भाजपा ने पूछा, ‘उदयनिधि के बयान पर चुप क्यों हैं राहुल, नीतीश’

नई दिल्ली। सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बवाल जारी है। भाजपा ने सोमवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा और तीखे सवाल पूछे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “उदयनिधि स्टालिन के बयान पर राहुल गांधी और नीतीश कुमार चुप क्यों हैं? चुनावों के दौरान राहुल गांधी केवल हिंदू होते हैं। वोट बैंक की राजनीति के लिए इंडिया ब्लॉक ऐसा कर रहा है। वे हिंदू विरोधी हैं। भारत की संस्कृति और विरासत सनातन है।