ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
दिल्ली/NCR

दिल्ली बनेगा खालिस्तान, भारत तेरे टुकड़े होंगे- कनाडा में भरी भीड़ में आतंकी पन्नू के गार्डों ने उड़ाईं सिख मर्यादा की धज्जियां

सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से भारत के प्रति जहर उगला। मोस्ट वांटेड आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पन्नू ने हमेशा की तरह गीदड़ भभकी देकर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जयशंकर को चुनौती दे रहा है।

गौरतलब है कि पहले कनाडा के एक स्कूल में खालिस्तान जनमत संग्रह रद्द किया गया और अब सरे में भी यह बुरी तरह विफल हो गया है।  इसी से तिलमिलाए आतंकी पन्नू निजी गार्डों के घेरे में कनाडा के अलग-अलग शहरों में घूम रहा है।

इतना ही नहीं पंजाब और दिल्ली कोखालिस्तान बनाने की बात करने वाला आतंकी पन्नू खुद ही अपने सुरक्षा गार्डों के माध्यम से सिख मर्यादा की धज्जियां उड़ाते दिखा।  दरअसल, आतंकी पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसके निजी गार्ड मर्यादा की तौहीन करते दिखे। कनाडा में एक अरदास में शामिल होने पहुंचा पन्नू खुद तो अपना सिर ढांप रख था लेकिन उसके सुरक्षा गार्ड नंगे सिर अरदास में शामिल हुए।

बता दें कि पन्नू 10 सितंबर को सरी के एक गुरुघर में रेफरेंडम करवाने के लिए कनाडा में पहुंचा था जहां उसने भारत के प्रति जमकर जहर उगला। इस दौरान उसने कहा कि दिल्ली को हम खालिस्तान बनाएंगे भारत तेरे टुकड़े होंगे। इतना ही नहीं उसने इस बीच अपने समर्थकों द्वारा खालिस्तान के जमकर नारे लगवाए।

गौरतलब है कि 2 जुलाई को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकी हरदीप निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर इस गुरुद्वारे का प्रधान भी था। वह गुरुद्वारे से बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी और वहीं उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button