शकुन बत्रा की अगली रोमांटिक ड्रामा फिल्म में साथ आ रहे हैं दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे
नई दिल्ली। एक मैं और एक तू और कपूर एंड सन्स जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक जल्द ही एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। हाल ही में कन्फर्म हुआ है कि इस अनटाइटल्ड फिल्म में छपाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांस करते नज़र आने वाली हैं। दीपिका और सिद्धांत के अलावा इस फिल्म में अनन्या पांडे भी नज़र आएंगी।
हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने शकुन बत्रा की अपकमिंग फिल्म की कन्फर्म कास्ट की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट से फिल्म की अपडेट देते हुए लिखा, वो जिंदगी और प्यार के एक नए डोज़ के साथ वापस आ गया है, दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे शकुन बत्रा की अगली रिलेशनशिप ड्रामा फिल्म में आने वाले हैं, फिल्म को 12 फरवरी 2021 में रिलीज़ किया जाएगा, इस जादू को देखने के लिए मैं इंतज़ार नहीं कर सकता
He’s back with another dose of life & love! @deepikapadukone, @SiddhantChturvD & @ananyapandayy to star in @shakunbatra‘s next relationship drama releasing on 12th February 2021! Can’t wait to see this magic unfold!!@apoorvamehta18 @DharmaMovies
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक 20 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। इसके अलावा दीपिका रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में भी कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाते नज़र आएंगी।