
बक्सर। एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर कथित टिप्पणी को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। योग गुरु के बयानों के विरोध में शुक्रवार को आइएमए के आह्वान पर प्रदेश भर के सभी एलोपैथ चिकित्सक सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखेंगे। यह जानकारी आइएमए बक्सर. के जिला सचिव डॉ वीके सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के चिकित्सा विज्ञान, आधुनिक चिकित्सा पद्धति, कोविड टीकाकरण एवं शहीदों के प्रति दिए गए अपमानजनक बयान के साथ-साथ चिकित्सकों के प्रति हो रही हिंसा के खिलाफ ओपीडी बाधित करने का फैसला किया है। इस दौरान रोगियों को ओपीडी में सेवाएं नहीं दी जाएंगी।