सीहोर में तैनात देश का बल बजरंग दल इंदौर के बजरंगी तन्नू शर्मा का कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी ने किया सम्मान

• सीहोर में तैनात देश का बल बजरंग दल इंदौर के बजरंगी तन्नू शर्मा का कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी ने किया सम्मान
इंदौर,एमपी कवरेज। सीहोर में शिव महा पुराण कथा सुनने के बाद पंडित गुरु प्रदीप मिश्रा जी के दर्शन कर पुष्प मालाओं से उनका स्वागत किया । वही कुछ समय गुरु जी से सामूहिक चर्चा होने के बाद उन्हें इंदौर से बजरंगी होने का परिचय दिया तो उन्होंने बजरंगी सुन कर बजरंग दल ओर आरएसएस की प्रसंसा जाहिर की ओर बजरंगियो को श्री शिवाय नमस्तुभ्यम मंत्र देकर श्री साल उड़ाकर सम्मानित किया। आपको बता दे कि इंदौर से सीहोर की व्यवस्था में शिरकत होने सबसे पहले बजरंगी तन्नू शर्मा पहुंचे थे। साथ ही कांग्रेस के नेतागण भी शामिल हुए थे।