
महाराष्ट्र | पुणे में दृष्टि बाधित बच्चों के एक स्कूल की सात वर्षीय छात्रा श्रेया गाढवे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेट्रो से यात्रा के दौरान उनसे हुई अपनी बातचीत को संक्षिप्त लेकिन यादगार बताया | गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंदनगर स्टेशन के बीच 10 मिनट की यात्रा के दौरान मोदी ने मेट्रो के डिब्बे में मौजूद दिव्यांग बच्चों से बातचीत की, जिनमें से कुछ दृष्टि बाधित थे | इससे, पहले दिन में मोदी ने एक कियोस्क से टिकट खरीद कर पुणे मेट्रो रेल परियोजना के एक खंड का उद्घाटन किया | पूना स्कूल ऑफ ब्लाइंड गर्ल्स की छात्रा श्रेया ने कहा कि प्रधानमंत्री मृदुभाषी हैं | श्रेया ने कहा, ”मेरे लिए यह जीवन भर नहीं भूलने वाला एक क्षण था |”