
हरियाणा। सदर थाना पुलिस के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव मसाना के पास अंबाला की ओर से आ रही कार का टायर फटने से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी ओर की सड़क पर आ गई, जिस पर पिपली की ओर से आ रही पंजाब रोडवेज की बस से कार की भिडंत हो गई। हादसे में कार सवार मां व नौ वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेजा गया है। हादसे के बारे में स्वजनों को सूचना दी गई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के काला आम निवासी रानो अपनी पत्नी अफसाना व नौ वर्षीय बेटे के साथ कार में सवार होकर दिल्ली जा रहा था। सुबह करीब सात बजे वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव मसाना के समीप पहुंचे तो कार का टायर फट गया। जिससे संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी खा कर अंबाला की ओर जाने वाली सड़क पर आ गई। इसी दौरान पिपली से अंबाला की ओर जा रही पंजाब रोडवेज की बस से कार की जोरदार टक्कर हुई।