
आगामी बहुभाषी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘इथरकुम थुनिंधवन’ अपने सबसे अधिक थ्रिएटिकल रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर धमाका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यूएफओ सिने मीडिया नेटवर्क द्वारा ट्रेलर ने दर्शकों के बीच अपनी चर्चा को बढ़ाते हुए पूरे भारत में स्क्रीन पर कब्जा कर लिया है। एक वकील की दमदार भूमिका में सूर्या अभिनीत फिल्म ‘इथरकुम थुनिंधवन’ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।
फिल्म का थ्रिएटिकल ट्रेलर आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, मध्य भारत, मध्य प्रांत, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी पंजाब, पूर्वी सर्किट, मुंबई, मैसूर, निज़ाम और उड़ीसा के स्क्रीन पर चल रहा है | सूर्या अभिनीत इस फिल्म की कहानी कन्नाबिरन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्रभावशाली गिरोह के रूप में महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ता है और उनकी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश करता है।
यूएफओ मूवीज़ के श्री पंकज जयसिंह (उत्तर भारत के लिए फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ) कहते है कि “हम चाहते है कि पूरे देश के दर्शकों तक इस फिल्म को पहुंचा दे और जिसके लिए हमने थ्रिएटिकल ट्रेलर को अधिक से अधिक चलाना आवश्यक समझा । हम इस फिल्म से मिल रही प्रतिक्रिया से बहुत खुश है | हमें उम्मीद है कि इस फिल्म की कहानी हर राज्य के घरों को प्रेरित करेगी।”

सन पिक्चर्स के एक प्रतिनिधि कहते है कि “देश के विभिन्न हिस्सों से हमें अपने ट्रेलर के लिए मिल रहे प्यार से हम बहुत खुश है। हम सभी भाषाओं में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘इथरकुम थुनिंधवन’ पंडिराज द्वारा लिखित और निर्देशित है और सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। फिल्म को संगीत से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार डी. इम्मान ने सजाया है और यह पंडीराज के साथ इनका तीसरा सहयोग है, इसके पहले इन्होंने ‘कडाईकुट्टी सिंगम’ (2018) और ‘नम्मा वीट्टू पिल्लई'(2019) में एक साथ किया था । सूर्या , प्रियंका अरुल मोहन, सत्याराज और विनय राय अभिनीत यह फिल्म 10 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।