
हरियाणा । हिसार में तीन दिन चले पोलियो अभियान के बाद अब बच्चों के नियमित टीकाकरण पर विभाग फोकस करेगा। विभाग की तरफ से सात मार्च यानि सोमवार से जिले में नवजात से लेकर पांच साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से टीमें बनाकर फील्ड में उतारी जाएगी। जिसके बाद यह टीमें ऐसे बच्चों का डाटा एकत्रित करेंगे। जिनका कोरोना काल में नियमित टीकाकरण नहीं हो पाया था। टीमों की तरफ से इन बच्चों का डाटा तैयार किया जाएगा और यह डाटा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके बाद विभाग की तरफ से इन बच्चों को इनके नजदीकि स्वास्थ्य केंद्रो में भेजा जाएगा। इन बच्चों को जो टीके नहीं लगे है, वे लगाए जाएंगे।