
दलित बहुजन करो विचार कब तक सहोगे अत्याचार,सिमरोल थाने पर सामाजिक संघठनों द्वारा घेराव
अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ग्रामीण अध्यक्ष ,सुनील हिरवे एवं भीम आर्मी के महू तहसील के युवा अध्यक्ष विशाल करोसिया, श्री संत शिरोमणि रविदास अहिरवार समाज महासंघ के युवा अध्यक्ष सतीश सोनगरा के नेतृत्व में सिमरोल थाने का घेराव होगा।
दलित समाज के महेश सोलंकी के बेटे के साथ गाँव दतोदा के स्वर्ण समाज के लोगो द्वारा दिनांक 07.03.22 को गाड़ी नहीं निकालने की बात पर अपशब्द बोलने एवं लड़के के साथ मारपीट की गई एवं जातिसूचक शब्द बोले गए तथा दलित परिवार के लोगो को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसको लेकर कल सुबह 11:30 बजे सिमरोल थाने का घेराव होगा।