
ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी रहवासी संघ की महिलाओं ने कुछ समय महिला दिवस पर अपने लिए निकाला
महिला दिवस पर सभी महिलाएँ मिलकर लोटस वैली गई,कुछ समय प्रकृति के साथ बिताए,कमल के सुंदर फूलो के बीच,बाँस के जंगल में समय बिताया,सब ने मिलकर इस सुंदर झील में नाँव का लुफ़्त उठाया,गेम्ज़ तंबोल ,अंताक्षरी खेल कर पूरा दिन स्वम के लिए निकाला ,टूर का इंतज़ाम ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी अध्यक्ष सीमा दीपक जेसवानी ने किया,गेम्ज़ सुनीता श्रीवास्तव ने किया ,तंबोला का संचालन विनीता अग्रवाल ने किया
सबने मिलकर ख़ुद को समय दिया ,सभी ने मिलकर स्थानीय दुकानदार महिलाएँ से ही ख़रीददारी की , इसी तरह महिलाओं ने महिलाओं को सम्मान दिया और इसी तरह इस महिला दिवस को यादगार मनाया।अध्यक्ष
श्रीमती सीमा दीपक जेसवानी,ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी,रहवासी संघ,इंदौर