
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वें स्थापना दिवस पर बुधवार को मऊ में ‘महापंचायत’ का आयोजन किया गया है। इस पंचायत के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं। इस महापंचायत में अखिलेश यादव और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गठबंधन का ऐलान करेंगे।
मुख्य अतिथि अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे। महापंचायत में पिछड़े, दलित, वंचित और अल्पसंख्यकों की भागीदारी पर चर्चा होगी। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा प्रवक्ता राजीव राय, एमएलसी उदयप्रताप वीर सिंह, सुभसपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, पूर्व मंत्री अरविंद राजभर मंच पर होंगे। रैली में 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। बता दें कि ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के बैनर तले ‘महांचायत’ का आयोजन किया गया है।