किसान ने अनाज से बनाई तस्वीर: यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपतियों की तस्वीरें बनाकर दिया मैसेज, युद्ध में परमाणु बमों का इस्तेमाल कर अनाज के दुश्मन न बनें

नर्मदापुरम। डोलरिया तहसील के ग्राम सुपरली के एक किसान ने अनाज से कई नेताओं और भगवान की पेंटिंग बनाई है. साथ ही किसान ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की तस्वीरें बनाकर बड़ा मैसेज दिया है. किसान ने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से अपील कि है कि वो युद्ध में परमाणु बमों का इस्तेमाल करके अनाज के दुश्मन न बनें।
किसान योगेन्द्र सोलंकी ने कहा कि युद्ध में परमाणु बमों का इस्तेमाल करने से सभी को नुकसान होगा। प्रकृति को भी भारी नुकसान पहुंचेगा। धरती का पूरा क्लाइमेट सिस्टम बिगड़ जाएगा. दरअसल, रूस ने परमाणु हथियारों के उपयोग की धमकी दी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु निवारण फोर्स को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. साथ ही यूक्रेन पर हमले से पहले ही व्लादिमीर पुतिन ने सभी देशों को धमकी दी थी कि यदि किसी ने युद्ध के बीच दखल देने की कोशिश की तो फिर उनके पास हथियार भी हैं.
वहीं किसान योगेन्द्र सोलंकी ने बताया कि इन फोटो को बनाने के पीछे मेरा उद्देश्य छिपा है. मै इन फोटो की प्रदर्शनी लगाकर बेचूंगा. इससे जो पैसे इकट्ठे मिलने उससे मै बोरवेल में गिरे बच्चों को निकालने वाला यंत्र बनाऊंगा और बच्चों की जान भी बचाऊंगा.