CG IT रेड में बड़ा खुलासा: 18 करोड़ कैश और 6 लॉकर सीज, जानिए किस कारोबारी और ठेकेदार के यहां से क्या मिला ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों IT की रेड जारी है. छत्तीसगढ़ के ठेकेदारों और कारोबारियों के ठिकानों से कई करोड़ रुपये कैश और लॉकर सीज किए गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदारों और कारोबारी प्रॉफिट कम दिखाने बोगस खर्चे के दस्तावेज समेत 13.80 करोड नगदी और 4 लॉकर सीज किए गए हैं.
क ठेकेदारों और कारोबारियों के पास से बड़ी संख्या में कच्चे लेन देन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. कारोबारी कन्हैया अग्रवाल के ठिकाने से साढ़े 4 करोड़ नगदी जब्त किया गया है.

कन्हैया अग्रवाल के रायपुर और कवर्धा में 2 लॉकर सीज किए गए हैं. आईटी की 4 ठिकानों पर कार्रवाई खत्म हो गई है. प्रदेश के 18 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.
बता दें कि विनोद जैन, कन्हैया अग्रवाल, एनसी नाहर और सुरेश मेघानी के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है.