काली पूजा भागलपुर: दो कृत्रिम तालाबों में होगा काली प्रतिमा का विसर्जन, इस जगह किया जा रहा है निर्माण

भागलपुर। शहर में देवी काली प्रतिमा के विसर्जन को लेकर शनिवार को मेयर सीमा साहा और नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव ने मुसहरी घाट की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। मुसहरी घाट पर प्रतिमा विसर्जन के लिए दो कृत्रिम घाट बनाए जाएंगे। बूढ़ानाथ व बरारी पुल घाट पर भी कृत्रिम तालाब की व्यवस्था होगी। इस बार नाथनगर में प्रतिमा विसर्जन यात्रा के लिए निगम द्वारा चंपापुल घाट व नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर शिविर व पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
महापौर ने कहा कि काली प्रतिमा के विसर्जन में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए घाट पर ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए। चार नवंबर तक गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक की सफाई के साथ ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जाएगा।
एडीएम ने किया निरीक्षण

इधर, डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर एडीएम राजेश झा राजा व सदर एसडीओ ने मुसहरी घाट का निरीक्षण किया। काली पूजा समिति की मांग पर नगर निगम को घाट किनारे अतिरिक्त कृत्रिम तालाब तैयार करने का निर्देश दिया। शनिवार को निगम ने अतिरिक्त तालाब की सफाई जेसीबी से शुरू कर दी है। गंगा के जलस्तर घटने के बाद तालाब को गहरा किया जाएगा। गंगा घाट के किनारे टीन लगाकर बैरिकेडिंग कराई जाएगी। साथ ही गंगा में बांस लगाकर बैरिकेडिंग व खतरे का निशान लगाया जाएगा।
कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब
अधिकांश वार्डों में पांच से 12 एलईडी स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। बरारी श्मशान घाट मार्ग में पिछले एक माह से आधा दर्जन लाइट खराब है। इसे बदलने के लिए मेयर से पार्षदों ने शिकायत दर्ज कराई है। मेयर ने रोशनी शाखा प्रभारी अजय शर्मा को शहर के घाटों के संपर्क पथ व मोहल्लों में खराब पड़ी लाइटों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया है।
जोनल व स्वच्छता प्रभारी को मिला टास्क
नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव ने जोनल प्रभारी को शहरी क्षेत्र की सफाई के लिए दीपावाली के पूर्व व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। निगम क्षेत्र में झाडू से सफाई, ब्लीचिंग छिड़काव किया जाएगा। वार्डों के लिए प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक व स्वच्छता निरीक्षक से प्रतिदिन शाम को कार्य के प्रगति का रिपोर्ट मांगी गई है। कार्य में शिथिलता बरतने वाले दोषी पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।