
एस एन श्याम / अनमोल कुमार
पटना,29 अक्टुबर।राजधानी पटना के एस एस पी कार्यालय के बाहहर आज दोपहर एक युवक ने जहर खा लिया। आनन-फानन में गांधी मैदान थाना के सहयोग से उस युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां वह जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक बहुत देर से पटना एस एस पी कार्यालय के बाहर खड़ा था ।शायद वह एस एस पी से मिलना चाहता था ।परंतु उसकी मुलाकात संभवत एस इस पी से नहीं हो पाई थी ।कुछ देर बाद युवक ने अपने पॉकेट से जहर की सी सी निकाली और जहर पी लिया। जब वह गिर कर झटपट आने लगा तो पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसएसपी कार्यालय के कर्मचारी अफरातफरी के बीच गांधी मैदान थाने को बुलाया और उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया ।आधिकारिक तौर पर उस युवक की पहचान नहीं हो पाई है ।लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पाटलिपुत्र का निवासी बताया जाता है।उसका नाम प्रकाश कुमार बताया जाता है।