
सासाराम : रोहतास। लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को सुखद संपन्न कराने को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी आशीष भारती ने शनिवार को स्थानीय समाहरणालय में बैठक कर अधिकारियों को गाइडलाइन से अवगत कराया। इस दौरान अधिकारियों को 17 सूत्री कार्यों को व्रत से पूर्व पूरा कर लेने निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगमता एवं सहजता को ध्यान में रख सभी आवश्यक तैयारियों से अधिकारी पूरी तरह संतुष्ट हो लेंगे। इस दौरान उन्होंने अनुमंडलवार छठ घाटों की तैयारियों की जानकारी एसडीएम से ली
सासाराम अनुमंडल के बेदा नहर, नोखा सूर्य मंदिर, बिक्रमगंज अनुमंडल के भलूनी धाम, डेहरी सोन नदी के तट पर झारखंडी मंदिर के समीप, चेनारी डैम इत्यादि स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश डीएम ने अधिकारियों को दिया। साथ ही सभी महत्वपूर्ण घाटों पर फ्लेक्सी एवं बैनर लगवाने, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, आपसी समन्वय स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोक आस्था के इस महापर्व को सम्पन्न कराने का भी टास्क सौंपा गया। बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, डेहरी एसडीएम समीर सौरभ, बिक्रमगंज की एसडीएम प्रियंका रानी, सासाराम एसडीएम मनोज कुमार, डेहरी एसडीपीओ नवजोत सिमी, सासाराम एसडीपीओ विनोद कुमार राऊत, बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम नगर निगम के आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के अलावा सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ,सीओ व थानाध्यक्ष शामिल थे।

इन मुद्दों पर दिया गया निर्देश :
– छठ घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित
– समुचित बैरिकेङ्क्षडग
– आवश्यकतानुसार भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना
– वॉच टावर स्थापित करना
– घाट के जल का ट्रीटमेंट व सफाई
– छठ समितियों के साथ बैठक
– गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेङ्क्षडग करते हुए लाल रस्सी लगाना
– गोताखोरों को प्रतिनियुक्त करना
– ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था रखना
– खतरनाक घाटों का चिन्हित एवं बैरीकेङ्क्षडग
– घाटों के संपर्क पथों की आवश्यक मरम्मती
– छठ पूजा समितियों एवं स्थानीय लोगों का आवश्यक सहयोग प्राप्त करना
– चूना एवं ब्लीङ्क्षचग पाउडर का छिड़काव
– रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
– पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भीड़ नियंत्रण,
– कोविड अनुरूप व्यवहार, मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी का अनुपालन