Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

गुजरात: NEET निकालने वाला गांव का पहला लड़का था अनिल, कॉलेज में रैगिंग ने ले ली जान

9

कॉलेज में नए स्टूडेंट्स के साथ पुराने स्टूडेंट्स की रैगिंग के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. सीनियर्स हंसी मजाक के नाम पर नए स्टूडेंट्स को इतना परेशान कर देते हैं कि कई बार इसका अंजाम बहुत बुरा होता है. अब एक ऐसी घटना गुजरात से सामने आई है, जहां रैगिंग के नाम पर एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को सीनियर्स ने इतना परेशान किया कि उसकी जान चली गई.

ये मामला गुजरात के पाटन के धारपुर में मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसायटी (जीएमईआरएस) मेडिकल कॉलेज से सामने आया है, जहां एक 18 साल के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट अनिल मेथानिया को उसके सीनियर्स ने 3 घंटे तक खड़ा करके रखा. करीब 7 से 8 सीनियर छात्रों ने मृतक अनिल को सभी को अलग-अलग इंट्रोडक्शन देने के लिए कहा लेकिन जब 3 घंटे से ज्यादा खड़े रहने के बाद अनिल की बर्दाश्त की हद पार हो गई, तो वह बेहोश होकर गिर पड़ा.

15 सीनियर्स छात्र कॉलेज से सस्पेंड

इसके बाद उसके साथी छात्रों ने अनिल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया और इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई. इसके बाद अनिल के परिवार वालों को सूचना दी गई. कॉलेज में अनिल के साथ रैगिंग के नाम पर इस तरह परेशान करने वाले छात्रों पर एक्शन लिया गया और 15 सीनियर्स छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया, साथ ही FIR भी दर्ज की गई है. अनिल के भाई ने न्याय की मांग की है.

एनईईटी में 550 अंक हासिल किए थे

मृतक अनिल एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था, जिसने सितंबर में कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद ही उसकी मौत हो गई. अनिल की मौत के बाद परिवार वालों का बुरा हाल है, जो उसे 14 अक्टूबर को कॉलेज छोड़ने आए थे और एक महीने बाद ही उसे खो दिया. अनिल ने बिना कोचिंग के एनईईटी में 550 अंक हासिल किए थे. अनिल के परिवार वालों ने बताया कि अनिल सुरेंद्रनगर के ध्रांगध्रा तालुका में 5,000 की आबादी वाले एक छोटे से गांव, जेसदा का अकेला ऐसा छात्र था, जिसने NEET निकाला था.

बिना कोचिंग NEET के क्लियर किया

तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा और 56 वर्षीय किसान नरवर भाई और 53 वर्षीय गीताबेन का इकलौता बेटा था. अनिल के चचेरे भाई और आईटी पेशेवर गौतम मेथानिया ने कहा कि 10वीं में अनिल ने मन बना लिया था कि वह डॉक्टर बनना चाहता है. अनिल एक शानदार छात्र था. उसने कोई कोचिंग क्लास नहीं ली, फिर भी NEET क्लियर कर लिया. उसने NEET में 550 और GUJCET (गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) में 90.57 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

अनिल के पिता ने कहा कि अगर अपने बेटे के सपने पूरे करने के लिए उन्हें अपनी जमीन भी बेचनी पड़ती, तो वो बेच देते. उन्होंने कहा, “हमारी 16 नवंबर को बात हुई थी. वह एक दम ठीक था, जब उसका कॉलेज में एडमिशन कराया था. तब भी उसकी सभी मेडिकल रिपोर्ट्स सही आई थी. हमारी उससे बात होती रहती थी. एमबीबीएस कॉलेज के एक रेजिडेंट डॉक्टर ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा कि अनिल बेहोश हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम सुबह करीब 4 बजे वहां पहुंचे, तो पता चला कि अनिल नहीं रहा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.