
पटना l अनमोल कुमार
ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पटना के सेवा केंद्र कंकड़बाग पर आयोजित ब्रह्मा भोजन के शुभ अवसर पर शहर के विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिहार प्रांत के संपर्क प्रमुख राज किशोर पाठक जी एवं पटना के प्रचारक अभय जी मीडिया के विशिष्ट पत्रकार अनमोल जी एवं वरिष्ठ पत्रकार एस एन श्याम जी इस मौके पर उपस्थित हुए । ब्रह्माकुमारी कंकड़बाग के संचालिका बीके संगीता दीदी इन सभी महानुभावों को परमात्मा स्मृति का टीका लगाकर स्वागत किया । संस्था की पत्रिका एवं वरदान कार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहर के अनेक अनुयायियों ने भी भाग लिया। व्यवस्था की जिम्मेवारी भाई सतेंद्र जी ने संभाली l इस अवसर पर बाबा के सैकड़ो अनुयायियों और भक्तों ने ब्रह्मा भोज का प्रसाद ग्रहण किया l