ब्रेकिंग
बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान, भारत ने बगलिहार डैम से चिनाब नदी का पानी रोका बिहार में नाटे हो गए बच्चे! आंगनबाड़ी सेविकाओं की गलती पर एक्शन में समाज कल्याण मंत्रालय CM रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया MedLEaPR, जानें दिल्ली को इससे क्या मिलेगा लाभ 3 चाबियों से खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, सबसे पहले रावल ने किया मंदिर प्रवेश; VIDEO जम्मू कश्मीर के रामबन में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 जवान शहीद दीदी ने अपने बॉयफ्रेंड से कराया था दो बहनों का रेप, दादी की डांट से किया लड़की ने सुसाइड, खुलासे से ... छत्तीसगढ़: बीच सड़क पर थमी जिंदगी…स्कूटी स्टार्ट करते समय कारोबारी को आया हार्ट अटैक, मौत पाकिस्तानी मामू की बेटी से शादी पड़ी भारी… CRPF से बर्खास्त मुनीर अहमद ने बताई पूरी कहानी, सामने रखा... सौरभ हत्याकांड: वो प्रेग्नेंट है, बेल दे दीजिए हुजूर…मुस्कान के वकील की दलील पर क्या बोला कोर्ट? फफक... 11 की उम्र में जीजा से शादी, 23 में देवर से कर बैठी प्यार… घर से भागकर हरियाणा के मंदिर में ली पनाह;...
गुजरात

पार्सल में आया बम, डिलीवरी लेते वक्त फटा; 2 लोग जख्मी

अहमदाबाद के एक घर में पार्सल में बम भेजने का मामला सामने आया है. यह पार्सल अभी डिलीवर ही हो रहा था कि फट गया. इस हादसे में मकान मालिक और डिलीवरी बॉय दोनों बुरी तरह से जुख्मी हो गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डिलीवरी बॉय को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि यह पार्सल किसी पुरानी दुश्मनी की वजह से भेजा गया था. पुलिस ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और बैट्री बरामद किया है.

अहमदाबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नीरज बडगुजर के मुताबिक साबरमती क्षेत्र में रहने वाले बलदेव सुखाड़िया शनिवार की सुबह अपने घर में थे. इसी दौरान किसी ने उनके दरवाजे की घंटी बजाई. वह बाहर आए तो वहां एक डिलीवरी बॉय खड़ा मिला. उसने अपने हाथों से एक पार्सल बलदेव सुखाड़िया के हाथ में दिया. इतने में पार्सल के अंदर से धुआं निकलना शुरू हुआ और जब तक वह कुछ समझ पाते, उसमें जोर का धमाका हुआ. इस हादसे में बलदेव के साथ ही डिलीवरी बॉय भी बुरी तरह से जख्मी हो गया.

पार्सल में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के साथ रखी थी बैट्री

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. इसी क्रम में पुलिस ने डिलीवरी बॉय को हिरासत में लिया है. उसकी पहचान गौरव गढ़वी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इस पार्सल में एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और बैटरी रखा हुआ था. आशंका है कि यह सर्किट किसी रिमोट से ऑपरेट होता था. ऐसे में जैसे ही गौरव ने पार्सल बलदेव के हाथ में दिया, किसी ने रिमोट का बटन दबा दिया. इससे यह धमाका हुआ है. प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव गढवी ने पुराने विवाद का बदला लेने के लिए यह पार्सल भेजा है.

जांच में जुटी फोरेंसिक और बम स्क्वायड टीम

पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब गौरव गढ़वी के अन्य साथियों की पहचान और तलाश कराई जा रही है. उधर, बलदेव सुखाड़िया ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्हें पहले भी कई बार धमकियां मिली हैं. ऐसे में पुलिस ने धमकी देने वालों की पहचान की भी कवायद तेज कर दी है. इसी के साथ पुलिस के साथ मौके पर आए फोरेंसिक और बम स्क्वायड की टीम ने बम की प्रकृति की जांच शुरू कर दी है. एडिशनल सीपी नीरज बड़गुर्जर के मुताबिक जल्द ही इस मामले में सभी आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button