Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर दर्ज हुई एक और FIR, पढ़ें... पंजाब से आए 36 ट्रकों ने उड़ाए सबके होश, हिलाकर रख देगा पूरा मामला रक्षाबंधन से पहले परिवार में छाया मातम, बहन के पास Italy गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले भयानक सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की गई जान, मौके पर मची अफरी-तफरी Punjab पर खतरे का High Alert, पोंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी Chandigarh में बजे खतरे के सायरन, प्रशासन ने कर दी खास अपील, पढ़ें... Punjab में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी Update, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला Rakhi से पहले एक साथ छोड़ी भाई-बहन ने दुनिया, यूं खींच ले गई मौ+त

‘कोई मेरी लाडली को ढूंढ दो…’ डेढ़ महीने से गायब बेटी, पिता का छलका दर्द- न थाना सुन रहा, न अफसर

10

कोई मेरी बेटी को ढूंढ दो…कहते-कहते मां फफक-फफक कर रोने लगती है. उसकी 16 साल की बेटी बीते डेढ़ महीने से गायब है. माता-पिता बेटी को ढूंढते-ढूंढते थक गए, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में अब घरवालों को अनहोनी की आशंका सता रही है. यह मामला उत्तर प्रदेश के बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र का है.

लड़की के गायब होने से पूरा परिवार सदमे से गुजर रहा है. परिवार वाले कई बार थाने का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चला है. इस मामले की एफआईआर 11 नवंबर को ही दर्ज हो चुकी है. लड़की के पिता मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं. वे अनुसूचित जनजाति समुदाय से आते हैं.

पिता ने बताई आपबीती

पिता ने बताया कि सात नवंबर को वह और उसकी पत्नी धान काटने गए थे. शाम को सात बजे के करीब बेटी घर में अकेली थी. जब वह वापस घर लौटे तो बेटी घर में नहीं थी. उन्होंने बताया कि मोहल्ले वालों से पूछा तो पता चला कि गांव का लड़का दीपक रैदास मेरी बेटी को ट्रक से भगा ले गया है. आरोप है कि पुलिस को उन्होंने दीपक रैदास का मोबाइल नंबर भी दिया था, लेकिन पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर सकी.

माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

घरवालों ने बताया कि लड़की की उम्र महज 16 साल है. वह किस हाल में होगी, कहां होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है. जब थाने जाकर लड़की के बारे में पूछताछ की जाती है तो पुलिस मामले की जांच की बात कहकर अनदेखी कर देती है. हर बार एक ही जवाब मिलता है कि तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.