ब्रेकिंग
बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से... जीजा-साली रोज मना रहे थे रंगरेलियां, पति जान गया राज तो… डेढ़ साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री 2020 में की थी कोर्ट मैरिज, 5 साल बाद दूसरी शादी करने जा रहा था युवक, फिर पहली पत्नी ने जो किया… दूल्हे ने अचानक पकड़ा साली का हाथ, बोला- चल मेरे पैरों में… मच गया हंगामा, बिन दुल्हन लौटी बारात सीजफायर के बाद अब बयान से पलट रही है पाकिस्तानी सेना, भारत के DGMO खोल चुके हैं पोल-पट्टी Google ‘चोरी-छिपे’ चुरा रहा था आपका डेटा, अब लगा 11740 करोड़ का जुर्माना ज्येष्ठ माह की पहली संकष्टी चतुर्थी कब है, जानें सही तिथि और पूजा नियम
गुजरात

वडोदरा: हेलीकॉप्टर झूले में थे सवार, चलते-चलते खुला दरवाजा और नीचे गिर गया बच्चा

गुजरात के वडोदरा में लगे मेले में हादसा हो गया. यहां चलते हेलीकॉप्टर झूले की सवारी से बच्चा गिरकर घायल हो गया. उसे चोट आईं हैं. इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस सवारी में कई बच्चे सवार थे, जिसमें हेलीकॉप्टर के आकार के घेरे तेजी से घूम रहे थे, जिसके कारण उसका दरवाजा खुल गया और बच्चे नीचे गिर गए. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना की जांच की जा रही है.

मेले में कई झूले लगे थे. इनमे सवारी हेलीकॉप्टर भी था. इसके घेरे ग्रिल के दरवाजों से बंद थे. हालांकि, सवारी के तेज गति से घूमने के दौरान कई दरवाजों के ताले खुल गए. कुछ बच्चे बाहर लटके हुए दिखाई दिए, जबकि एक बच्चा नीचे गिर गया और उसे मामूली चोटें आईं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार

वडोदरा के मांजलपुर में आयोजित आनंद मेले में यह हादसा हुआ. हादसे में एक लड़की घायल हुई है. घटना उस वक्त हुई जब सवारी गाड़ी का दरवाजा खुल गया. समय रहते सवारी रोकने से बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और मेला बंद करा दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि सवारी की सुरक्षा में लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.

मिनी हेलीकॉप्टर झूले में सवार थे 12 बच्चे

मेला देखने के लिए लोग आए थे. बच्चे झूले और ने मिनी हेलीकॉप्टर की सवारी का लुत्फ उठा थे, तभी अचानक सवारी में बैठे कुछ बच्चों के केबिन का ताला खुल गया. चल रहे हेलीकॉप्टर राइड का दरवाजा खुलते ही 2 से 3 बच्चे नीचे गिर गए, जिसमें एक बच्ची घायल हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लीना पटेल समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. इस सवारी में करीब 12 बच्चे सवार थे. सौभाग्य से, एक बड़ी आपदा टल गया.

Related Articles

Back to top button