ब्रेकिंग
लग गई तुर्की की लंका, पाकिस्तान का साथ देना पड़ा भारी, अब क्या करोगे तुर्किए 7 जन्मों की खाई थी कसम, शादी की 22वीं रात पत्नी ने किया ऐसा कांड… अब पति काट रहा थाने के चक्कर खनन के लिए यमुना पर तटबंध बनाने का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीईसी से जांच करने को कहा भारत के खिलाफ साइबर जंग की नई चाल, ‘Roar of Sindoor’ रिपोर्ट में खुलासा पाकिस्तानी सेना के दावे को लोगों ने सर्कस कहा, इंटरनेशनल मीडिया में हुई किरकिरी जिस आकाश डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमलों को रोका, जानिए उसे बनाने वाले डॉ रामाराव ने क्या कहा भारत में बंद होगा तुर्किए की इस कंपनी का हुक्का-पानी! मुंबई एयरपोर्ट पर है स्टॉफ हैंडलिंग का ठेका एक बेटा लंदन में दूसरा दिल्ली… फिर भी अकेली थी मां, मर्डस डे पर बेटी ने किया कॉल तो फ्लैट से निकली म... गोमती रिवर फ्रंट पर एक के बाद एक महापुरुषों की मूर्ति लगाने का ऐलान, आखिर कर क्या संदेश दे रहे अखिले... ईंट से कुचला, गला रेता… जिंदा न बचे इसलिए फिर छत से पटका; पत्नी संग पति की ऐसी बर्बरता देख दहल जाएगा...
गुजरात

सूरत में डबल मर्डर: पत्नी-बेटे का युवक ने किया मर्डर, फिर मां-बाप को चाकू से गोदा; वजह क्या?

गुजरात के सूरत से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. सूरत के सरताना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी, अपने माता-पिता पर हमला किया और अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाके में हुई भीषण सामूहिक हत्या की घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमरेली के सावरकुंडला के रहने वाले स्मिथ गियानी नाम के एक व्यक्ति ने अपने परिवार पर चाकू से हमला किया, जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्मिथ ने अपना गला काटकर खुद भी मरने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया.

माता-पिता का किया जा रहा है इलाज

सरथाना पुलिस ने बताया कि स्मिथ और उनके माता-पिता की चोटों का इलाज किया जा रहा था. वहीं घटना की जांच शुरू कर दी है. पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक स्मिथ और परिवार के बीच आंतरिक कलह है. ऐसे में पारिवारिक दबाव की वजह से स्मिथ ने ऐसा कदम उठाया है. वहीं पुलिस के मुताबिक स्मिथ ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता के बड़े पापा की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी. ऐसे में बड़े पापा के परिवार को आश्वासन देने परिवार के लोग जाते थे.

क्या थी वजह?

इस दौरान उसके और बड़े पापा के परिवार के बीच बहस हो और बड़े पापा के परिवार के लोगों ने स्मिथ के परिवार को अपने घर आने से मना कर दिया. स्मिथ को ये बात बहुत बुरी लगी.ऐसे में उसको ऐसा लगने लगा कि हमारा इस दुनिया में कोई नहीं है, जिस वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठाया. वहीं दुखद मामले की पूरी तस्वीर समझने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है माता-पिता के ठीक होने के बाद असली वजह सामने आ सकती है.

Related Articles

Back to top button