
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राजधानी के जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित किए गए हैं।
नीतीश कुमार ने शनिवार को नवनिर्मित जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित किया गया है। गरीबों के लिए राष्ट्रीय स्तर जो शुल्क निर्धारित है उसी शुल्क पर यहां उनका इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का भी यहां इलाज सामान्य दर पर होगा। इस अस्पताल के खुल जाने से बिहार के लोगों को काफी सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां जल्द से जल्द कैंसर के इलाज की सुविधा शुरू करने के लिए उन्होंने डॉ. नरेश त्रेहान से कहा है। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की इच्छा थी कि यहां कैंसर अस्पताल होना चाहिए। बाकी सभी बीमारियों का इलाज यहां शुरू हो गया है।