ब्रेकिंग
‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ... हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायर... गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड भारत से पाकिस्तान तक, एक ही परिवार के 3 खिलाड़ी उतरे मैदान पर, एक ही दिन हुआ मैच बिना वर्दी के भी अजय देवगन ने दिखाई ‘हीरोपंती’, जानें कैसी है ये फिल्म टेस्ला ने शुरू कर दी नए CEO की खोज, एलन मस्क का क्या होगा? कब शुरू होगी सेल? तगड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे शानदार ऑफर्स गुरूवार को भूलकर भी ना करें ये काम…वरना लक्ष्मी नारायण की नाराजगी है पक्की! अयोध्या तक का सपना देख रहा पाकिस्तान, मुनीर के लिए पाले जा रहे ऐसे ख्वाब मदर्स डे पर मां को खुश करने के लिए जरूर करें ये 5 काम
उत्तरप्रदेश

TCS के मैनेजर ने किया सुसाइड, मरने से पहले मर्दों को लेकर कही ऐसी बातें… वायरल हो गया वीडियो

उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने पत्नी के अत्याचारों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उन्होंने 7 मिनट का एक वीडियो भी बनाया. इसमें उन्होंने अपने साथ हुए टॉर्चर का जिक्र किया है. बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में है. उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है.

मृतक TCS मैनेजर का नाम मानव शर्मा था. वो मूल रूप से आगरा की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले थे. मुंबई में रहकर वो नौकरी कर रहे थे. मानव के पिता भारतीय एयरफोर्स से बतौर अधिकारी रिटायर्ड हैं.

पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया- मेरे बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी. इसके बाद बहू भी मुंबई बेटे पास चली गई थी. कुछ दिन तक तो सब कुछ सही चला, लेकिन उसके बाद बहू आए दिन झगड़ा करने लगी. पता नहीं अचानक से उसे क्या हो गया था. वो हमारे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी. यही नहीं बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहने लगी. हमें शादी से पहले नहीं बताया गया था कि बहू का अफेयर पहले से ही किसी और के साथ चल रहा हैय. अगर पता होता तो हम ये शादी कभी न करते.

मानव के पिता ने आगे बताया- 23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए. उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने मायके गया था. वहां मानव को सुसराल वालों ने धमकाया. अगले दिन सुबह 5 बजे (24 फरवरी) बेटे ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. जैसे ही हम बेटे के कमरे में गए वो फंदे से लटका हुआ था. हम लोग बेटे को तुरंत मिलिट्री अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 26 फरवरी को मैं शिकायत लेकर थाने गया. वहां सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया. कहा कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में हैं. मैं घर लौट आया. फिर मैंने सीएम पोर्टल पर शिकायती पत्र लिखा.

मर्दों के बारे में कोई तो सोचे

इस बीच मानव का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि उसने मौत से ठीक पहले बनाया था. वीडियो में मानव ने कहा- सॉरी मम्मी-पापा. मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं. प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं. पत्नी मुझे धमकी देती है. मैं तो चला जाऊंगा. मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे. बेचारे बहुत अकेले हैं. पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी. मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं.

WhatsApp पर मिली तहरीर

उधर, इंस्पेक्टर सदर विरेश पाल गिरि ने कहा- परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के समय पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी थी. गुरुवार देर रात वॉट्सऐप के जरिए हमें तहरीर मिली है. इस पर ही मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. आगामी कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button