ब्रेकिंग
“काश वीजा लग जाता…”: हनीमून पर निकले लेफ्टिनेंट विनय का आज करनाल में होगा अंतिम संस्कार, CM भी होंगे... पहलगाम आतंकी हमले पर शाहरुख ने जताया दुख और गुस्सा, किंग खान खा चुके है कभी कश्मीर ना जाने की कसम मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भारत के अनोखे गांव! विधायक छोड़िए, यहां मुख्यमंत्री का भी नाम नहीं जानते लोग सरकार पीड़ित परिवार के साथ… CM विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की म... ट्रेन पकड़ने की जल्दी में टिकट काउंटर पर छूटे 170 रुपये, रेलवे ने निकाला पता… फिर यात्री को वापस लौट... ‘मां के लिए चावल क्यों बनाए…’, पति की टोक ऐसी चुभी, लखनऊ में बीजेपी नेता की पत्नी ने खुद को मार ली ग... ‘साहब आधी रात दरवाजा तोड़कर मेरी भैंस चुरा ले गए चोर…’ शिकायत के बाद पुलिस खंगाल रही CCTV सास-दामाद के बाद अब मामा-भांजी… शादी के 23 दिन बाद भाग गई दुल्हन, फिर दूल्हे को भेजा वार्निंग मैसेज पति हार्ट तो पत्नी टीबी की पेसेंट, बुजुर्ग दंपित ने एक साथ लगा ली फांसी; फंदे से लटकता मिला शव
खेल

16 करोड़ के साथ रोहित शर्मा का ये कैसा इंसाफ? मुंबई इंडियंस के लिए बन गए ‘बोझ’

मुंबई इंडियंस की टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है. टीम के स्क्वॉड में वर्ल्ड क्रिकेट के इस टॉप प्लेयर्स शामिल हैं. लेकिन आईपीएल 2025 में इस टीम का आगाज काफी निराशाजनक रहा है. ये टीम अभी तक दो मैच खेल चुकी है और जीत का खाता खोलने में नाकाम रही है. इस टीम का एक स्टार खिलाड़ी तो पिछले सीजन से ही फ्लॉप होता आ रहा है. इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में भी इस खिलाड़ी की ओर से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. चौंकाने वाली बात ये भी है कि इस खिलाड़ी को मुंबई की टीम ने 16.30 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

लगातार फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे. लेकिन रोहित के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी खराब रही है. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टीक भी नहीं पा रहे हैं. रोहित इस बार पहले मुकाबले में 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वहीं, दूसरे मैच में भी उन्होंने 4 गेंद ही खेली और 8 रन बनाकर अपने विकेट गंवा बैठे. हालांकि, रोहित का ये खराब फॉर्म आईपीएल के पिछले सीजन में भी देखने को मिला था.

पिछली 10 पारियों में बुरी तरह हुए फेल

आईपीएल में रोहित की पिछली 10 पारियों की बात की जाए तो वह सिर्फ 1 बार ही अर्धशतक लगा सके हैं. ये अर्धशतक उन्होंने पिछले सीजन के आखिरी मैच में मारा था. इसके अलावा वह 6 बार दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके हैं और सिर्फ 2 बार ही 30 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. आईपीएल में रोहित का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने पांच बार अपनी टीम को खिताब दिलाया और 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन पिछली 10 पारियों के आंकड़ें उनके कद और प्रतिभा के हिसाब से काफी खराब हैं. यह आंकड़ा तब और चौंकाने वाला लगता है, जब हम उनके आईपीएल करियर के शानदार रिकॉर्ड को देखते हैं, जिसमें दो शतक और 43 अर्धशतक के साथ उन्होंने 6636 रन बनाए हैं.

हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि आईपीएल 2025 का सीजन अभी शुरूआती दौर में है और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी के लिए फॉर्म में वापसी करना कोई बड़ी बात नहीं होती है. फिर भी, पिछले 10 पारियों में लगातार बड़े स्कोर की कमी ने रोहित पर सवाल खड़े किए हैं. रोहित इस बार मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 16.30 करोड़ रुपए मिले हैं, जो उनके प्रदर्शन के हिसाब से टीम को भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button