ब्रेकिंग
विवाद से नए कानून तक…वक्फ पर क्या-क्या हुआ, समझें पूरी ABCD अनुच्छेद 370 के खात्मे के पक्ष में थे फारूक अब्दुल्ला? RAW के पूर्व चीफ के दावे पर बढ़ा विवाद, सियास... दिल्ली में ABVP का ऑफिस तैयार, वास्तु पूजा संपन्न, सम्मानित किए गए वर्कर्स पति को मौत के घाट उतार कर, लाश ठिकाने लगाया और फिर शूटिंग पर चली गई रवीना… भिवानी प्रवीण हत्याकांड क... UP में 3 दिन होगी बारिश, चलेगी जमकर आंधी, 20 जिलों में दिखेगा असर… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट गजब! 3 किलो मटन, 3000 रुपए… दी इतनी रिश्वत, फिर भी नहीं हुई घर की ई-रजिस्ट्री जालौन: 4 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाने पर FIR, डॉक्टर साहब छुट्टी लेकर गायब अलीगढ़: भारत माता की आरती की फोटो को बनाया नैपकिन, इस्तेमाल करता देख भड़क उठे ‘बजरंगी’ जज के घर में पैसे मिले और FIR नहीं हुई लेकिन न्यायपालिका राष्ट्रपति पर सवाल उठा सकती हैः उपराष्ट्रपत... नई नियुक्ति और ना प्रॉपर्टी होगी डिनोटिफाई… वक्फ केस में सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बातें
उत्तरप्रदेश

पति ने पत्नी का ही कराया किडनैप, बोलेरो से आए 6 किडनैपर और फिल्मी स्टाइल में उड़ा ले गए

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला से एक महिला के दिनदहाड़े अपहरण करने का मामला सामने आया है. यह अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही करवाया था. बीच सड़क हुए इस अपहरण से इलाके में हड़कंप मच गया था. छह युवक महिला को अगवा करने के लिए एक बोलेरो कार से आए थे. इनमें से तीन युवक कार के अंदर बैठे थे. वहीं, तीन कार के बाहर से महिला कार में धक्का दे रहे थे.आईये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

महिला के अपहरण की घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है. आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया है, जब यहां आकर एक बोलेरो रुकी. इस कार से तीन लोग बाहर निकले और राह चलती एक महिला को खींच कर कार में बैठाने लगे. इस दौरान तीन लोग महिला को जबरन कार के अंदर बैठाने की कोशिश कर रहे थे. महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी, रो रही थी. हालांकि, जब तक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपी महिला का अपहरण कर फरार हो गए.

8 महीनों से प्रेमी के साथ थी महिला

इस दौरान लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक किडनैपर को पकड़ लिया था. पूछताछ में पकड़े गए किडनैपर ने बताया कि महिला 8 महीने पहले अपने पति को घर छोड़कर चली आई थी और तभी से वह अपने प्रेमी के साथ हरियाणा के बल्लभगढ़ में रह रही थी. महिला किसी की तबीयत खराब होने पर प्रेमी के साथ आगरा आई थी. इस बात की जानकारी उसके पति को लग गई थी, जिसके बाद वह उसे अगवा कर ले गया. पति ने आठ महीने पहले पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट जसराना थाने में दर्ज कराई थी.

प्रेमी के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई

इसलिए पति, पत्नी को अगवा कर वहीं पहुंच गया. मामले की जानकारी देते हुए न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की गुमशुदगी फिरोजाबाद के जसराना थाने में पहले ही दर्ज है. परिजन महिला को यहां से ले गए थे और फिर उसे जसराना थाने में सौंप दिया. घटना के बारे में गलत सूचना देने पर पुलिस प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Related Articles

Back to top button