ब्रेकिंग
75 घर के लिए सिर्फ एक हैंडपंप, 700 लोगों के लिए सिर्फ एक कुआं… महाराष्ट्र के प्यासे गांवों और शहरों ... ‘बुलाता हूं, मगर वो आती नहीं…’ पत्नी की बेरुखी से परेशान था पति, फिर साली से लिया खौफनाक बदला इधर अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हुई, उधर 800 करोड़ी एक्टर ने ऐसा रिव्यू दे डाला गरीबों की मसीहा है मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड, मिली जब ये खुशी जमकर की पिज्जा पार्टी एक साथ क्यों भाग रहा है सोना और शेयर बाजार, ये हैं 5 बड़े कारण 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? गुड फ्राइडे के दिन चर्च में कौन सी प्रार्थना करते हैं लोग, क्या है महत्व? यूक्रेन में भारतीय कंपनी पर रूस का हमला! वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई? गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक ‘जीजा के पास वापस नहीं लौटी तो मैं भी…’, होने वाले दामाद संग भागी सास के भाई ने रख दी ये शर्त
देश

मुर्शिदाबाद हिंसा: पश्चिम बंगाल में विधायक भी सुरक्षित नहीं! TMC के मोनिरुल इस्लाम के घर पर तोड़फोड़, भड़के MLA ने क्या कहा?

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हिंसा के समय फरक्का के तृणमूल कांग्रेस विधायक मोनिरुल इस्लाम भी गुंडों के हाथों से नहीं बचे. उनके घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई. आरोप है कि तोड़फोड़ के बाद घर में आग लगाने की भी कोशिश की गई. हिंसा की इस भयावह तस्वीर को देखने के बाद तृणमूल विधायक पुलिस थाने पहुंचे.

मोनिरुल इस्लाम का घर मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर है. शनिवार 12 अप्रैल की रात उनके घर पर प्रदर्शनकारियों का हमला हुआ. बर्बरता चल रही है. जिस समय विधायक के घर में आग लगाने की भी कोशिश की गई. उस समय फरक्का से तृणमूल विधायक घर पर थे. जान का खतरा देखने के बाद वो किसी तरह से पुलिस स्टेशन पहुंचे. बाद में हमले की खबर मिलने पर सांसद खलीलुर्रहमान उनसे मिलने गए.

चाहे कुछ भी हो जाए, मैं घर पर अकेला ही रहूंगा

हमले के बारे में बताते हुए मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि अचानक से आए कुछ लोगों ने घर में तोड़फोड़ की. घर के सामने आग लगा दी. परिवार के लोग डर की वजह से घर पर नहीं रह रहे हैं बल्कि कहीं और शरण लिए हुए हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं घर पर अकेला ही रहूंगा.

क्षेत्र की स्थिति पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कहा कि हमें सुरक्षा चाहिए. अगर हम जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों को सुरक्षा कैसे मिलेगी? मेरी कार में तोड़फोड़ की गई. क्या आगे भी ऐसा होता रहेगा?

पुलिस पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने मेरे घर के सामने तोड़फोड़ की, आग लगाने की कोशिश की, जो पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर है. ये उपद्रवी संपत्ति लूटने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस की ओर से चूक हुई है. मुझ पर बार-बार हमला किया गया है. बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं है. पुलिस हम प्रतिनिधियों को भी सुरक्षा देने में असफल रही है. छोटे लड़कों ने मेरे घर पर हमला किया.

Related Articles

Back to top button