ब्रेकिंग
पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन? बिहार: नौकरी हो तो ऐसी! घर बैठी रही नर्स, तीन साल तक आती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी मिला कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK के साथ सभी रस्म खत्म पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी? सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान! पहलगाम हमले के बाद वकील एपी सिंह का दावा, बताया अलग मामला 800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी
मध्यप्रदेश

गुना: हनुमान जयंती जुलूस पर मस्जिद के सामने पथराव, मची अफरा-तफरी… इलाके में तनाव का माहौल

गुना में हनुमान जयंती के अवसर पर माहौल बिगड़ गया. क्योंकि यहां हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पत्थरबाजी के दौरन पुलिस वालों को स्थिति संभालते देखा जा सकता है. वहीं, गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया. लोगों ने पत्थर फेंकेने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की.

जानकारी के अनुसार, शाह के कोल्हू पुरा से शनिवार को हनुमान जयंती का जुलूस निकला. ये जुलूस रापटा और हाट रोड की ओर बढ़ रहा था. जुलूस में लोग बड़ी संख्या में गाते-बजाते चल रहे थे. शाम के लगभग आठ बजे ये जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा. इसी स्थान पर पार्षद की कहा सुनी किसी से जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर हो गई.

पत्थरबाजी के बाद पुलिस एक्शन में आई

इसी समय किसी से जुलूस पर पत्थर मार दिया. इसी के बाद माहौल बिगड़ा. फिर दोनों ओर से पत्थर चलाए जाने लगे. पत्थरबाजी से इलाके में भगदड़ मच गई. कुछ पुलिस वालों ने लोगों से अपील कर कहा कि वो पत्थरबाजी ने करें. हालांकि, पत्थरबाजी के बाद पुलिस एक्शन में आई और मौके से लोगों को भगाया. इस घटना ने लोगों के भीतर गुस्सा भर दिया.

प्रशासनिक अमले में हड़कंप

इसके बाद जो युवा जुलूस में चल रहे थे उन्होंने हनुमान चौराहे पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. माहौल बिगड़ता देख प्रशासनिक अमले के हाथ पांव फूल गए. इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस और प्रसाशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

बड़े अधिकारियों ने लोगों से कहा कि वो कोतवाली जाकर केस दर्ज कराएं. इसके बाद युवा कोतवाली गए. कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और एसपी संजीव कुमार सिन्हा हनुमान चौराहे पहुंंचे. अधिकारी कर्नलगंज भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. फिलहाल बताया जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.

एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने क्या कहा

वहीं इस पूरे मामले में एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि जैसे ही हमको कर्नलगंज में विवाद की जानकारी मिली मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. फिलहाल हालात हमारे कंट्रोल में हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button