पंजाब के सिविल अस्पताल में गुंडागर्दी का नाच, घटना CCTV में कैद

गुरदासपुर: बीती रात सिविल अस्पताल गुरदासपुर में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। झगड़े के बाद जब एक पक्ष इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर से जांच करवा रहा था तो दूसरे पक्ष के युवक डॉक्टर के कमरे में घुस गए और अस्पताल में आए घायलों पर हमला कर दिया। इस दौरान डॉक्टर ने भी भागकर अपनी जान बचाई। इस बीच हमलावरों ने अस्पताल में भी तोड़फोड़ की। जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आदित्य और डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर दलविन्द्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. भुनेश ने बताया कि उस रात ऐमरजेंसी रूम में थे। डॉ. रोहित एक पक्ष के की एमएलआर काट रहा था, तभी दूसरे पक्ष के युवकों ने डॉक्टर के कमरे में घुसकर घायल पर हमला कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ की। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर रोहित अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। इस हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि हमलावर पहले वार्ड में कपड़े से अपना चेहरा बांधते हैं और फिर डॉक्टर के कमरे में आकर दूसरे पक्ष पर हमला करते हैं और बाद में फरार हो जाते हैं।
डॉ. रोहित और डॉ. भूपेश ने बताया कि अस्पताल में आए दिन गुंडागर्दी होती रहती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में दिन-रात केवल एक ही सुरक्षा गार्ड मौजूद रहता है, जिससे डॉक्टरों के लिए ऐसे माहौल में काम करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस घटना को लेकर आज सिविल अस्पताल पहुंचे डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह और एसएसपी गुरदासपुर श्री आदित्य ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की पहचान कर ली गई है। हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने कहा कि अस्पताल में की गई तोडफ़ोड़ का हर्जाना भी इन आरोपियों से भरवाया जाएगा तथा अस्पताल की सुरक्षा भी बहाल की जाएगी।