
मुजफ्फरपुरः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के बिशुनपुर की है। बताया जा रहा है कि मृतक उमेश गिरी (40) के पुत्र ने बताया कि पापा घर पर खाना खा रहे थे, तभी उन्हें कॉल आया कि जल्दी आइए। जरूरी काम है। पापा खाना छोड़कर ही घर से ही निकल गए। अभी वह घर से कुछ ही दूरी पर गए थे कि तीन अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जुटने लगो तो तीनों अपराधी मौके पर फरार हो गे।
आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उमेश गिरी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पानापुर ओपी प्रभारी हरेराम पासवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक उमेश गिरी के परिजनों से पूछताछ की। उमेश के पुत्र अमन कुमार ने एटीएम फ्रॉड गिरोह से जुड़े एक शातिर का नाम बताया है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।