ब्रेकिंग
'आप' सरकार ने नशे के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया - पीड़ितों का नशा छुड़ाने और पुनर्वास पर ध्यान केंद्... दूल्हे का दाढ़ी देख बोली- कटवाओ इसे… नहीं माना तो देवर के साथ भाग गई दुल्हनिया बेटी पैदा हुई तो पिला दी मच्छर मारने की दवा, सड़क पर तड़पता छोड़ा, फिर दे दिया तीन तलाक धर्म पूछकर पहले भी मारते थे आतंकी, पंजाब में हिंदुओं को छोड़कर सिखों को मारते थे: गुलाम नबी आजाद पहले की लव मैरिज, फिर किसी से अफेयर के शक में कर डाली हत्या… पति ने पत्नी का बेलन से घोंटा गला पहाड़ी रास्तों का टीचर निकला पहलगाम हमले का असली गुनहगार, कश्मीर के कुपवाड़ा में है घर PAK का क्या होगा? 2 घंटे में 3 सुपर मीटिंग, फुल एक्शन में पीएम मोदी ऐसे आएगी मौत सोचा न था, लिफ्ट लेकर जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा Verka प्लांट का सहायक प्रबंधक रंगे हाथों काबू, कर रहा था ये घिनौना काम पंजाब-चंडीगढ़ में महंगा हुआ दूध, यहां चैक करें नए Rate, कल से होंगे लागू
लाइफ स्टाइल

गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी

गर्मियों का मौसम अपनी चिलचिलाती धूप, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा को काफी नुकसान पहुंच सकता है. इस मौसम में चेहरे पर अतिरिक्त तेल, पिंपल्स, टैनिंग और डलनेस आम समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगा सकती हैं. .यह न केवल त्वचा को ठंडक पहुंचाती है बल्कि उसे गहराई से साफ़ कर मुलायम और चमकदार भी बनाती है.

लेकिन मुल्तानी मिट्टी तभी फायदेमंद है, जब इसे स्किन पर तरीके से लगाया जाए. इसकी खास बात यह है कि नेचुरल होने के चलते त्वचा को इससे कोई नुकसान नहींं होता. तो आइए आपको बताते हैं कि चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किस तरह करना चाहिए.

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक

यह फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है. आप2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2-3 चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें.इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.यह पैक त्वचा को ठंडक देता है, अतिरिक्त तेल को हटाता है.

यह फेस पैक ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है. 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में इतना ही शहद और आधा चम्मच कच्चा दूध मिलाकर फेक पैक तैयार कर लें. इसे अपनी त्वचा पर अच्छे से लगा लें. करीब 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को धो सकते हैं. इससे स्किन को नमी मिलती है और त्वचा भी ग्लो करती है.

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस

यह फेस पैक टैनिंग और दाग-धब्बों के लिए बेहतरीन है.2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं.ज़रूरत हो तो थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.नींबू में मौजूद विटामिन C त्वचा को ब्राइट करता है और टैनिंग को कम करता है.

मुल्तानी मिट्टी और खीरे का रस

यह पैक गर्मियों की गर्मी से राहत दिलाने के लिए सबसे असरदार है. 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच खीरे का रस मिलाएं. इसे करीब 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें. इससे भी चेहरा ग्लो करता है.

Related Articles

Back to top button