बिहार: बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन…राहुल-तेजस्वी की बैठक से पहले BJP का दावा

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में लग गए हैं. इंडिया गठबंधन और एनडीए अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी के तहत कल यानी गुरुवार (17 अप्रैल) को दिल्ली के बाद अब राजधानी पटना में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. वहीं इस इस बैठक के पहले बीजेपी ने बड़ा दावा किया है. पार्टी का कहना है कि महागठबंधन के कुछ दल उसके संपर्क में हैं.
दरअसल दिल्ली में इंडिया गठबंधन के दो बड़े दलों आरजेडी और कांग्रेस के बीच बैठक हुई थी जिसमें चुनाव की रणनीति के साथ ही सीएम फेस को लेकर बी चर्चा हुई, हालांकि पेंच भी फंसा हुआ है. ऐसे में पटना में होने जा रही ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक को लेकर कांग्रेस और आरजेडी ने दावा किया है कि गठबंधन में कुछ नए दल भी जुड़ेंगे. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि इंडिया गठबंधन में कुछ नए भी जुड़ेंगे.
‘बैठक के पहले महागठबंधन बिखर जाएगा’
हालांकि बीजेपी ने दावा किया है कि बैठक के पहले ही महागठबंधन बिखर जाएगा. पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि गठबंधन के कुछ दल उनके संपर्क में हैं और वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि वो कौन से दल हैं उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया.
बैठक में शामिल होंगे VIP प्रमुख मुकेश साहनी
वहीं VIP पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी के संपर्क हैं. हालांकि साहनी ने इसे खारिज करते हुए महज अफवाह बताया. उनका कहना है कि वो महागठबंधन में ही हैं और कल की बैठक में भी शामिल होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही ह. इंडिया गठबंधन मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेगा.
इंडिया गठबंधन जिसे बिहार के स्तर पर महागठबंधन कहा जाता है. इसकी पहल जेडीयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही की थी. लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी के खिलाफ देशभर में घूम घूमकर विपक्ष को एकजुट करने का काम किया था. इसे INDIA नाम दिया गया, जिसकी पहली बैठक भी पटना में ही हुई. हालांकि नाराजगी के चलते नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग हो गए थे और एनडीए का हिस्सा बन गए थे. अब एक बार फिर से महागठबंधन की बैठक होने जा रही है ऐसे में सभी की नजर इस बैठक पर है.