ब्रेकिंग
ये हैं देश के वो 244 जिले जहां कल होगी मॉक ड्रिल, यूपी-दिल्ली और बिहार समेत देखिए पूरी लिस्ट देखिए जालंधर मेयर का Ward बना बड़ी सिरदर्दी, मुसीबत में लोग, जानें क्या हैं हालात सील हुए सारे रास्ते, चप्प-चप्पे पर पुलिस तैनात, सुबह 6 बजे से... पंजाबी आ गए ओए... Met Gala 2025 में महाराजा लुक में नजर आए Diljit Dosanjh Chandigarh में बारिश तोड़ेगी सारे Record! जानें मौसम का पूरा हाल... पंजाब के National Highway पर लगी ये पाबंदी, जारी हुई सख्त चेतावनी पंजाब सरकार का बड़ा कदम! SC भाईचारे के लिए लिया ऐतिहासिक फैसला Ludhiana की मशहूर बेकरी में होश उड़ा देने वाला कांड, आग की तरह फैली ये खबर बाबा बर्फानी के भक्तों कर लें दर्शन... पहली तस्वीर आई सामने बाप-बेटे को दी खौफनाक सजा, CCTV में कैद हुआ मंजर
धार्मिक

सपने में इन 3 पक्षियों का दिखना होता है बेहद शुभ, समझो आने वाले हैं अच्छे दिन!

हिन्दू धर्म के अनुसार, सपने मानव जीवन में खासी अहमियत रखते हैं. रात को दिखने वाले सपने हमारे जीवन से जुड़ा कोई न कोई संकेत जरूर देते हैं. स्वप्न शास्त्र में इन सपनों के संकेतों का विस्तार से वर्णन किया गया है. सपनों में नजर आने वाली चीजें या बातें हमारे जीवन में घटित होने वाले शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. स्वप्न शास्त्र से हम सपने में दिखने वाले चीजों का मतलब पता लगा सकते हैं.

जो हमें सपनों में नजर आता है, उसका कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है. ये सपने भविष्य में क्या होने वाला है इसका इशारा देते हैं, आज हम बात करेंगे. ऐसे तीन पक्षियों की जो अगर आप दिख जायें तो समझ लीजिए आ गए आपके अच्छे दिन….

सपने में तोता दिखना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में तोता दिखे तो समझो आपके अच्छे दिन आने वाले हैं, यानी तोता देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि तोता देखना धन लाभ का संकेत होता है. वहीं अगर आपको सपने में तोते का जोड़ा दिखा है तो मतलब आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ने वाला है. तोता दिखना घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आने का संकेत भी होता है.

सपने में उल्लू दिखना

अगर सपनों में उल्लू नजर आये तो ये घर में माता लक्ष्मी के आने का संकेत है. उल्लू दिखने पर समझ लिजिए आर्थिक समस्याएं खत्म होने वाली हैं. वहीं उल्लू दिखना व्यापार, नौकरी में तरक्की का भी संकेत होता है.

सपने में मोर नजर आना

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में मोर नजर आना बेहद शुभ संकेत है. मोर भगवान कार्तिकेय की सवारी है, इसलिए माना जाता कि मोर सपने में दिखने से कार्यक्षेत्र में सफलता के संकेत मिलते हैं. साथ ही, ऐसा सपना घर की सुख-समृद्धि में उन्नति होने का इशारा करता है.

Related Articles

Back to top button