ब्रेकिंग
एंथनी अल्बनीज फिर से चुने गए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, PM मोदी ने जीत पर बधाई दी बिहार में सहकारी बैंक ला रहा गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना और पेमेंट गेटवे… जानें क्या है खासियत महिलाओं के सम्मान में अपमानजनक प्रथाओं का त्याग करें, SC में केंद्र दाखिल किया हलफनामा पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सर्च ऑपरेशन तेज, आतंकियों के सहयोगियों के घरों में ली जा रही तलाशी एक दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान…’ शेविंग को लेकर पत्नी से विवाद, गुस्से में मौलाना बोला- तलाक तला... श्रीगंगानगर में BSF ने पाक रेंजर को किया अरेस्ट, भारतीय सीमा में घुसने की कर रहा था कोशिश घर के बाहर से उठा ले गया चाचा, कमरे में बंद कर किया रेप; हैरान कर देगी 7 साल की मासूम से दरिंदगी की ... भारतीय बॉर्डर का आखिरी गांव, 1971 में पाकिस्तान से युद्ध का बंकर अब भी मौजूद… जानें वहां का माहौल बद्रीनाथ धाम को धरती का बैकुंठ क्यों कहा जाता है? जानें इसका महत्व पहलगाम में कैसे हुई चूक? जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का खुफिया एजेंसियों ने किया था अलर्ट
मनोरंजन

बिग बॉस फेम प्रियंका ने की दूसरी शादी, जानें क्या करते हैं पति वाशी साची?

मशहूर टीवी होस्ट और बिग बॉस तमिल सीजन 5 फेम प्रियंका देशपांडे ने दूसरी बार शादी कर ली है. प्रियंका अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने 16 अप्रैल को डीजे वाशी साची के साथ सात-फेरे लिए. अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हर कोई प्रियंका के दूसरे पति के बारे में जानना चाहता है. सभी जानना चाहते हैं कि वो करते क्या हैं और कौन हैं.

प्रियंका देशपांडे के दूसरे पति वाशी साची एक पॉपुलर डीजे और बिजनेसमैन हैं. वह क्लिक 187 नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं और पार्टी और मनोरंजन इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. पिछले कुछ सालों में, उन्होंने कई टॉप क्लबों, डिस्कोथेक और प्राइवेट इवेंट्स में प्रदर्शन किया है, जिनमें कई हाई-प्रोफाइल शादियां भी शामिल हैं. लाइव मिंट के अनुसार, वाशी और प्रियंका देशपांडे की पहली मुलाकात उनके एक इवेंट के दौरान हुई थी.

कहां हुई प्रियंका और वाशी की मुलाकात?

उस इवेंट को प्रियंका होस्ट कर रही थीं. वहीं से दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों धीरे-धीरे करीब आ गए. जैसे-जैसे वक्त गुजरने लगा दोनों का रिश्ता और मजबूत होता गया. आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते अगले लेवल पर ले जाने का फैसला करते हुए शादी करने का फैसला किया. दोनों को फैन्स और यूजर्स लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे है.

क्यों टूटी प्रियंका देशपांडे की पहली शादी?

प्रियंका देशपांडे की पहली शादी की बात करें तो उन्होंने पहले प्रवीण कुमार से शादी की थी. दोनों ने 2016 में शादी की थी. प्रियंका ने कभी अपनी पहली शादी के टूटने की वजह नहीं बताई. साल 2022 में प्रियंका और प्रवीण के रिश्ते के टूटने की खबरें सामने आने लगी थीं. लेकिन वो इन खबरों को महज अफवाह बताती हुई नजर आई थीं. दोनों ने एख साथ दिखना बंद कर दिया था और एक-दूसरे के साथ शेयर किए सोशल मीडिया पोस्ट भी डिलीट कर दिए थे. हालांकि प्रियंका ने दूसरी शादी कर ली है और वो खुश हैं.

Related Articles

Back to top button