ब्रेकिंग
साली के साथ एक रात सोना चाहता था जीजा, पत्नी ने किया विरोध तो ले गया तांत्रिक के पास, फिर जो हुआ… उत्तराखंड का ये मंदिर बना वेडिंग डेस्टिनेशन, 4 महीने में हुईं 500 शादियां… इन नामी हस्तियों ने भी यह... ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट पर आगरा, ताजमहल की बढ़ाई गई सुरक्षा 800 करोड़ी वो एक्टर, जो पहले बना PAK ऑफिसर, 1 साल बाद पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा… आतंकियों के उड... शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह… टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान कौन? इस खिलाड़ी के फे... भारत-पाक टेंशन के बीच आपके लिए आई खुशखबरी, खाने की थाली पर होगा असर Instagram और YouTube की नाक में दम करेगा Netflix, बनाया ये बड़ा प्लान! मई और जून में कब-कब है बुढ़वा मंगल? जानें मंगल और शनि की शांति के उपाय! काम खूनियों वाले और दिखावा गाज़ा जैसा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख का इमोशनल ड्रामा समझ... दोमुंहे बालों की समस्या से हैं परेशान, घर पर ही इन तरीकों से पाएं छुटाकारा
दिल्ली/NCR

दिल्लीवालों ने जमकर पी शराब, एक साल में 7,766 करोड़ की हुई कमाई; हर रोज बिकी इतनी बोतलें

अगर आप भी शराब पीते हैं तो आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि आपकी एक बोतल शराब खरीदने से सरकार की कितनी कमाई होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके शराब पीने के शौक से सरकार को 7766 करोड़ का फायदा हुआ है. दिल्ली सरकार का आबकारी राजस्व 2024-25 में बढ़कर लगभग 7,766 करोड़ रुपये हो गया. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह 2021-22 की आबकारी नीति से संबंधित अनियमितताओं के आरोपों के कारण हुए व्यवधानों से उबरने के संकेत देता है.

जमकर पी दिल्लीवालों ने शराब

उन्होंने बताया कि तीन साल पहले 2021-22 में दिल्ली सरकार का राजस्व 6,762.61 करोड़ रुपये रहा था. इसमें उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर (वैट) शामिल है. वित्त वर्ष 2024-25 के आबकारी राजस्व में 2021-22 की तुलना में 15 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि है. अधिकारियों ने बताया कि 2022-23 में यह बढ़कर 6,830 करोड़ रुपये, 2023-24 में 7,430.97 करोड़ रुपये और 2024-25 में 7,765.97 करोड़ रुपये हो गया.

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह आंकड़ा थोड़ा बढ़ने की संभावना है क्योंकि उत्पाद शुल्क और वैट के आंकड़े केवल फरवरी तक के हैं. दिल्ली सरकार ने पिछले महीने मौजूदा आबकारी नीति को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था, क्योंकि अभी तक इसका नया संस्करण तैयार नहीं किया गया है.

क्या नई शराब नीति आएगी?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में पीटीआई-भाषा को बताया कि उनकी सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए एक नई, पूर्णतया सुरक्षित और पारदर्शी आबकारी नीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नई नीति अन्य राज्यों में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रक्रियाओं के आधार पर तैयार की जाएगी. विस्तारित नीति के तहत, दिल्ली सरकार के चार निगम शहर भर में 700 से अधिक खुदरा शराब की दुकानें संचालित करते हैं.

Related Articles

Back to top button