मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में पिछले 15 दिनों से एक शरारती बंदर बच्चों को परेशान कर रहा है. यह बंदर बच्चों की गेंदें छीन लेता है और उन्हें काट भी देता है. कई बच्चे घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और वन विभाग में शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बंदर की हरकतों से क्रिकेट कोच भी परेशान हैं और बच्चों की प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है.
15 दिन से खेल मैदान पर बंदर का खौफ
खेल मैदान पर आने वाले बच्चों ने इस बंदर को वन विभाग से पकड़ने की अपील की है. प्रतिदिन क्रिकेट प्रैक्टिस करने आने वाले बच्चे और फुटबॉल खेलने वाले बच्चे बताते हैं कि यह बंदर पिछले 15 दिनों से स्थानीय पोलो ग्राउंड खेल मैदान पर इसी तरह उत्पात मचाता है. उन्होंने नगर पालिका शिवपुरी में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि यह बंदर अभी तक कई क्रिकेट साथियों और फुटबॉल खिलाड़ियों को जख्मी कर चुका है.
क्रिकेट कोच भी परेशान
इस नटखट बंदर की उत्पात से क्रिकेट कोच छोटे खान भी परेशान हैं. इससे उनकी पोलो ग्राउंड पर चलने वाली एकेडमी भी प्रभावित हो रही है. छोटे खान का कहना है कि इस तरह से इस बंदर की हरकतों के बीच खेल पाना मुश्किल हो रहा है. इसके कारण बच्चे खेल को ठीक से सीख भी नहीं पा रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.