ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर: पहलगाम घटना के बाद बढ़ी घाटी की सुरक्षा, 33 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार… पहलगाम आतंकी हमले पर जवाब देने के लिए विपक्ष की मांग ‘तुम कितने हिंदू मारोगे, हर घर से हिंदू निकलेगा’… बनारस में टैटू गुदवाने की होड़ मुंबई: स्कूल बस ड्राइवर ने 4 वर्षीय छात्र के प्राइवेट पार्ट में डाली पेन, हो गया गिरफ्तार बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव टला, जेपी नड्डा के पास ही रहेगी प्रेसिडेंट की कुर्सी गाजियाबाद: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोग फंसे; रेस्क्यू में जुटी फायर टीम मुस्लिम पक्ष की ये दलील गलत है… शाही ईदगाह-कृष्ण जन्मभूमि मामले में बोला सुप्रीम कोर्ट पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- बालाकोट नहीं, उससे भी सख्त एक्शन हो भारत के डर से हलक में जान… PoK से आतंकियों को वापस बुला रहा पाकिस्तान PoK की तरफ अगर हम देखेंगे तो चीन से भिड़ना पड़ेगा…पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश
मध्यप्रदेश

देवास के कीर्तनखेड़ी गांव में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, हमले में सास हुई गंभीर घायल

देवास। पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बीचबचाव करने आई सास पर भी जानलेवा हमला किया गया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया, उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।

घायल सास को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। वारदात अंचल के बागली थाना क्षेत्र के ग्राम कीर्तनखेड़ी की है, जिसमें पुलिस ने आरोपित पर हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।

पेट में वार कर दिया

बागली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित सुखलाल निवासी ग्राम कानड़ा पत्नी के पास ससुराल पहुंचा था। गुरुवार देर रात उसकी पत्नी सोनू से कहासुनी हुई, इसी दौरान विवाद बढ़ गया। सुखलाल ने चाकू से सोनू के पेट में वार कर दिया, बीचबचाव करने आई सास रेखाबाई भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

सास को इंदौर रेफर किया

दोनों को बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच करके सोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं रेखाबाई को इंदौर रेफर कर दिया गया। बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया हमले में घायल सास रेखाबाई की सूचना पर आरोपित सुखलाल पर हत्या व जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सौम्या जैन ने बताया आरोपित की तलाश में कई टीमें बागली सहित कांटाफोड़ व अन्य क्षेत्रों में लगी हैं। उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक के बाद एक किए कई वार

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वारदात के समय आरोपित शराब के नशे में था। उसने पत्नी पर एक के बाद एक कई वार किये थे। इसमें से एक वार पेट में, एक गर्दन के पास और एक जांघ में लगा था। वहीं सास को भी हाथ व अन्य जगह चाकू लगा है। आरोपित पिछले करीब डेढ़ साल से अपनी पत्नी व सास-ससुर के साथ अपनी ससुराल कीर्तनखेड़ी में ही रहता था।

Related Articles

Back to top button