ब्रेकिंग
वक्फ मामले में आज भी नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अगले हफ्ते तक टली सुनवाई एक शहीद की पत्नी और दूसरी एकता की मिसाल, इन 2 महिलाओं के पीछे क्यों पड़ गए ट्रोल्स? शादी के बाद दुल्हन बोली- ऐ जी! कुछ खा लूं क्या… फिर दूल्हे संग कर गई ये कांड पुलिस की मिलीभगत ने मुझे जीने नहीं दिया… न्याय के लिए भटकी, सुसाइड नोट में रेप पीड़िता ने लिखी पूरी ... किसी को भी OGW का नाम देकर खत्म कर देंगे, कश्मीरियों को जख्म मत दीजिए… पहलगाम में केंद्र सरकार पर बर... “तपस्वी छावनी पर साजिश? सुरक्षा हटने के बाद परमहंसाचार्य ने जताई कब्जे की आशंका, हनुमानगढ़ी उतरी समर... राजस्थान के इस कॉलेज में 37 दिन से खड़ा है हेलीकॉप्टर, सिक्योरिटी में गार्ड्स तैनात; आखिर कब उड़ेगा? एयर चीफ मार्शल के बाद अब रक्षा सचिव से मिले PM मोदी, सुरक्षा के हालात पर चर्चा के आसार जब गांव में उतरा CM विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर, सुशासन तिहार में मुख्यमंत्री ने सबको चौंकाया खौलता तेल उंडेला, फिर नमक और मिर्च पाउडर भी डाला… कस्टमर के साथ होटल संचालक ने किया ऐसा सलूक
मध्यप्रदेश

Ludhiana Police विभाग में फेरबदल, 69 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला

लुधियाना : लुधियाना में पुलिस प्रशसान में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस बल में कार्यकुशलता में सुधार लाने के प्रयास में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने शुक्रवार को इंस्पेक्टरों से लेकर निचले रैंक तक के 69 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया। ये सभी पुलिस कर्मी 3 साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात थे या इनका प्रदर्शन खराब था।

PunjabKesari

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने इस फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, ये फेरबदल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पुलिस व्यवस्था और जवाबदेही के उच्च मानकों को बनाए रखने प्रतिबद्धता के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि तबादले का उद्देश्य कर्मचारियों में नई जान फूंकना, जनता की सहभागिता बढ़ाना और नौकरी से असंतोष को कम करना है। कमिश्नर ने इस बात पर जोर दिया कि इसका उद्देश्य सक्रिय और जन-अनुकूल पुलिस व्यवस्था उपलब्ध कराना है। इन तबादलो में इंस्पेक्टर और अन्य निचले स्तर के कर्मचारी शामिल हैं तथा पुलिस स्टेशनों, यातायात प्रबंधन और विशेष सैलों  सहित विभिन्न इकाइयां इसमें शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय सीनियर अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बाद लिया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि जो लोग अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन नहीं करते हैं और असफल होते हैं, उनके खिलाफ यह कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी। उन्होंने चेतावनी भी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि लुधियाना पुलिस कानून का शासन बनाए रखने, अपराध को खत्म करने और समुदाय के साथ विश्वास बनाने के लिए समर्पित है।

Related Articles

Back to top button