बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश

महाराष्ट्र के बीड जिले में सेशन कोर्ट की एक महिला वकील पर हुए जानलेवा हमले पर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने जांच का आदेश दिया है. ग्राम प्रधान सहित 10 लोगों ने इस महिला वकील को बेहोश होने तक लाठी डंडों और पाइप से पीटा. जिसके बाद महिला वकील गंभीर रुप से घायल हो गई. उसके सिर, हाथ और कान में गंभीर चोटें आई हैं. घायल महिली को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
7 लोगों पर लगा आरोप
हमले में महिला बेहोश हो गई थी. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन मात्र एक रात इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. इस अमानवीय हमले में महिला वकील के पीठ, हाथ, सर और कान के हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और 7 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं महिला पर हुए हमले के बाद कई सवाल उठ रहे हैं.
उठ रहे कई सवाल
अब सवाल यह उठता है कि क्या किसी महिला, वह भी एक वकील, पर सरपंच और उसके करीबी 10 साथियों द्वारा हमला करना न्यायोचित है? अगर सरपंच खुद ही कानून को हाथ में ले रहा है, तो गांव का प्रशासनिक संचालन कैसा होगा? यह भी जानना जरूरी है कि यह सरपंच किस राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है?