ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना का बढ़ा कद, झारखंड मुक्ति मोर्चा की नई कार्यकारिणी घोषित देशभर में प्री-मॉनसून, दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक होगी झमाझम बारिश… पहाड़ी राज्यों में अलर्ट देश के खिलाफ काम कर रहे सोशल मीडिया मंचों की खैर नहीं! संसदीय समिति ने उठाया कड़ा कदम 158000 लोगों को जमीन, गरीबों के खाते में हर महीने पेंशन… हरियाणा सरकार ने खोला खजाना गोरखपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और गाजियाबाद… 7 जिलों में बदल गए एसपी, किसे कहां मिली जिम्मेद... कटिहार में दर्दनाक हादसा: सड़क पर बिखरी मक्का और खड़ा ट्रैक्टर… कैसे बन गए 8 बरातियों की मौत की वजह? ग... BJP के अध्यक्ष में हो रही देरी! सारी तैयारी पूरी, आदेश का इंतजार, पहलगाम ने डाली बाधा महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने पीएम मोदी को रूस में दिए गए बयान की याद क्यों दिलाई? ‘पाकिस्तानी, तू कश्मीर से आया है…’ पैंट उतारकर किया प्राइवेट पार्ट पर हमला, दी धमकी; परेशान मुस्लिम ... महिला डॉक्टर को हुआ हड्डी के डॉक्टर से प्यार, पढ़ाई के बहाने कमरे पर बुलाया… बनाए जबरन संबंध; रेप पी...
धार्मिक

आटा गूंथने के बाद क्यों बनाते हैं उंगलियों के निशान, क्या कहते हैं बुजुर्ग?

आज के समय में कभी-कभी लोगों को यह समझना थोड़ा कठिन हो जाता है कि हमारे बुजुर्ग हमें क्या बताते हैं, खासकर तब जब हम उन्हें केवल एक पुरानी परंपरा या विश्वास के रूप में देखते हैं, लेकिन जब हम इन्हें गहराई से समझते हैं तो हमें पता चलता है कि इन बातों के पीछे कुछ खास कारण और तर्क हैं. परम्पराओं या प्रथाओं में से एक यह है कि, “आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों के निशान बना दिए जाते हैं.” क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? धर्मग्रंथ इस बारे में क्या कहते हैं? आइए जानते हैं.

आटा गूंथना हमारे जीवन का एक सामान्य कार्य है, लेकिन इस साधारण कार्य का भी कुछ विशेष महत्व है. विशेषकर महिलाएं दिन में कई बार आटा गूंथती हैं, जिससे रोटियां, पराठे और चपाती बनाई जाती हैं. लेकिन शास्त्रों में इसको लेकर कुछ विशेष निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि यह कार्य केवल भोजन बनाने से ही संबंधित नहीं है, बल्कि यह हमारी मानसिकता और भक्ति से भी जुड़ा हुआ माना जाता है. हिंदू धर्म में भोजन को सिर्फ आहार नहीं बल्कि एक प्रकार का प्रसाद माना जाता है और इसलिए रसोई में हर काम सावधानी से करने की सलाह दी जाती है.

आटा गूंथने के बाद क्यों बनाते हैं उंगलियों के निशान

बुजुर्गों का कहना है कि आटा गूंथने के बाद उंगलियों के निशान बनाना उचित है. यह तो बस एक प्रथा है. दरअसल इसके पीछे का कारण शास्त्रों और पुरानी मान्यताओं में छिपा है. हमारे पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया जाता है. पिंड चावल के आटे से बनाया जाता है और आकार में गोल होता है. आटा गूंथने के बाद जो गोल आकार बनता है उसे गेंद कहा जाता है. यह पूर्वजों को अर्पित किया जाने वाला प्रसाद है.

ऐसे आटे से चपाती बनाना शुभ नहीं

बुजुर्ग कहते हैं कि ऐसे आटे से चपाती बनाना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों के निशान छोड़ना जरूरी माना जाता है. ताकि यह एक ‘स्तंभ’ के रूप में प्रकट न हो. इसलिए, आटा गूंधने के बाद उंगलियों के निशान बनाना उचित होता है.

Related Articles

Back to top button