ब्रेकिंग
किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फ... ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंक... जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए... महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा... उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों
उत्तरप्रदेश

हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस

उत्तर प्रदेश में आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र एक सनसनीखेज डबल मर्डर का मामला सामने आया है. आरोप है कि संपत्ति के विवाद में घर वालों ने ही दंपत्ति को धोखे से जहरीला पदार्थ खिला दिया. यह वारदात आगरा के आजमपाड़ा में गुरुवार की सुबह का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने मृतक के साले की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान विनय और उसकी पत्नी डॉली के रूप में हुई है. विनय का पायल बनाने का कारोबार था. दोनों की मौत जहर वाला लड्डू खाने से हुई. मौत से पहले विनय ने अपने साले संदीप को वायस मैसेज भेजा था. इसमें कहा था कि उसके घर वालों ने धोखे से जहरीला लड्डू खिलाया है. इसके बाद मौके पर साला पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

मृतक के साले ने किया खुलासा

मृतक के साले संदीप ने खुलासा किया है कि उसके जीजा और बहन ने मौत से पहले गुरुवार को 11 बजकर 15 मिनट पर उसको मोबाइल पर वॉयस मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि इन लोगों ने धोखे से उनकी और उनकी पत्नी की जान ली है. इन्होंने लड्डू में कुछ मिला दिया है. संदीप आईटीआई की परीक्षा देने गया हुआ था.

बच्ची रो रही थी

दोपहर एक बजे उसने अपने जीजा का मैसेज देखा तो बाइक से सीधा बहन के घर आजमपाड़ा गया. कमरे में उसके जीजा और दीदी का शव था. पास में ही 20 दिन की अबोध बच्ची रो रही थी. अब संदीप के इस खुलासे के बाद पुलिस ने मृतक विनय की मां भगवान देवी, जेठ टीटू, जेठानी नीलम और देवर राम को हिरासत में लिया है. पुलिस ने विनय के परिवारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

साले ने दी चिता को आग

पुलिस ने बताया कि वो मामले की जांच रही है. शुक्रवार को पति-पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम किया गया. बाद में ताजगंज श्मशान घाट पर संदीप ने अपने जीजा और दीदी की चिता को आग दी. संदीप ने बताया कि उसकी दीदी और जीजा के बीच कोई झगड़ा नहीं था. जीजा के दोनों भाई उनसे चिढ़ते थे. हिस्सेादरी की मांग कर रहे थे. उन्होंने ही जीजा और दीदी की हत्या कर दी.

Related Articles

Back to top button