ब्रेकिंग
सियालकोट में आतंकियों के खिलाफ BSF का एक्शन,लॉन्च पैड को किया तबाह ऑपरेशन सिंदूर: भावुक हुए कर्नल सोफिया के ससुर, बोले- मेरी बहू ने… फुस्स साबित हो रहे पाकिस्तान के हथियार, मिसाइल हो या ड्रोन सब निकले फुलझड़ी लड़का कर रहा था दूसरी शादी, गर्लफ्रेंड ने दुल्हन के मोबाइल पर भेज दिया वो VIDEO, फिर… ‘छात्रा ने Insta पर पोस्ट किया पाकिस्तान जिंदाबाद…’ मच गया बवाल, कॉलेज ने क्या लिया एक्शन? UP का सैनिकों वाला गांव, सरहद पर डंटे हैं 12000 फौजी… प्रथम विश्व युद्ध में भी निभाई थी भूमिका बेटी बीमार, काला जादू का शक… एक महिला पर 3 कुल्हाड़ियों से वार, कातिलों ने टुकड़ों में काट डाला; दिल... पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार, आगबबूला हुआ पति, सिर पर दे मारा पत्थर… महिला की मौत सिमरन नहीं, सिंदूर बुलाइए… हिंदू दूल्हे की दुल्हन बनी मुस्लिम युवती; ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रेरणा से क... 26 जगहों पर हमले, फाइटर जैट से अटैक और झूठे दावे… सेना ने खोली पाकिस्तान के करतूतों की पोल
राजस्थान

भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने

राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को एक युवक की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. इस वारदात से ज्यादा सनसनीखेज वारदात की वजह निकल कर आई है. पता चला कि युवक की हत्या उसकी भाभी के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की है. दरअसल युवक को अपनी भाभी के अवैध संबंधों का पता चल गया था. ये पूरी घटना कोटा जिले के डोळ्या गांव की है. पुलिस ने मृतक का शव जंगल से बरामद कर लिया है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि गांव के रहने वाले हेमराज और उसके दोस्त बबलू ने ही 25 साल के युवक भंवरलाल भील की हत्या की है. पुलिस को दोनों की तलाश है. बताया जा रहा है कि डोळ्या गांव निवासी भंवरलाल भील की हत्या तब की गई जब वो जंगल में गोंद तोड़ने के लिए गया था. क्योंकि गोंद तोड़ने गया युवक घर ही नहीं लौटा. इसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की.

देवर की कर दी हत्या

परिवार वालों को तलाश करते-करते करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर दूर जंगल में भंवरलाल भील का शव मिला. उसके पैर बेल्ट से बंधे हुए थे. जानकारी के अनुसार, डंडे से हमला कर उसे मारा गया. उसका मोबाइल भी नहीं मिला. वर्तमान में मृतक भंवरलाल अपनी भाभी के साथ रहता था. उसका बड़ा भाई किसी मामले में जेल में बंद है.

भाभी का पड़ोसी से चल रहा था अफेयर

वहीं इस पूरे मामले में रानपुर थाना प्रभारी रामविलास मीणा ने बताया कि इस घटना को लेकर मृतक भंवरलाल भील के चाचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगया है कि पड़ोस में रहने वाले हेमराज और बबलू ने उनके भतीजे की हत्या की है. उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हमेराज का दो-तीन साल से भंवरलाल की भाभी से प्रेम संबंध चल रहा था.

रानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि भंवरलाल का बड़ा भाई पिछले एक साल से जेल में है. पति के जेल जाने के बाद महिला हेमराज से ज्यादा मिल रही थी. यह बात भंवरलाल को मालूम हुई तो वो हेमराज को टोकता था. दोनों झगड़े भी थे. ऐसे में मौका पाकर हेमराज और बबलू ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Related Articles

Back to top button