ब्रेकिंग
बिना वर्दी के भी अजय देवगन ने दिखाई ‘हीरोपंती’, जानें कैसी है ये फिल्म टेस्ला ने शुरू कर दी नए CEO की खोज, एलन मस्क का क्या होगा? कब शुरू होगी सेल? तगड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे शानदार ऑफर्स गुरूवार को भूलकर भी ना करें ये काम…वरना लक्ष्मी नारायण की नाराजगी है पक्की! अयोध्या तक का सपना देख रहा पाकिस्तान, मुनीर के लिए पाले जा रहे ऐसे ख्वाब मदर्स डे पर मां को खुश करने के लिए जरूर करें ये 5 काम बारिश के साथ मई की शुरुआत… दिल्ली-UP समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट, अप्रैल के मुकाबले कम होगी गर्मी? भारतीय रेलवे ला रहा स्पेशल टूर पैकेज, अगले महीने छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट’ हेरिटेज ट्रेन यात्रा ... रोज 2 घंटे बंद रहेगा खाटू श्याम मंदिर, सिर्फ इस दिन खुलेगा 24 घंटे… जानें क्यों लिया गया ये फैसला? नकली स्टांप बनाए, बेच दी चर्च और मिशनरीज की 2000 करोड़ रुपये की जमीन… गैंग के खिलाफ बरेली कोर्ट ने लि...
उत्तरप्रदेश

62 की उम्र में शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड; डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग

62 वर्षीय बुजुर्ग ने एकाकी जीवन से परेशान हो अपना एक जीवनसाथी चुना लेकिन वह जीवन साथी महज 2 दिन का ही महमान निकला. जी हां कानपुर में एक रिटायर्ड सीओडी कर्मी को 62 की उम्र में अपने जीवनसाथी की तलाश महंगी पड़ गई. पहले वह एकाकी जीवन से परेशान थे और अब जीवनसाथी के रूप में मिली लुटेरी दुल्हन को लेकर पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं.

पुलिस थाने में शिकायत करने के पहले करीब डेढ़ महीने तक हरीश कुमार महिला की दर-दर तलाश करते रहे. अपने जीवनसाथी को चुनने के साथ शादी का निर्णय रिटायर्ड कर्मी को और भी ज्यादा जीवन में परेशान कर गया. शादी तो हुई लेकिन दुल्हन लुटेरी निकली, जिसने शादी के 2 दिन बाद ही घर से कीमती गहने, सामान व नगदी पार कर फरार हो गई.

मंदिर मेंं की थी शादी

जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड कर्मी चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में किराए पर रह रहे थे. इस दौरान उनकी घर के पास ही किराए पर रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला से उनकी मुलाकात हुई और उनके एकाकी जीवन को हरा भरा करने के वादे किये. इसके बाद 11 फरवरी 2025 को दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया और कानपुर के बेनाझाबर स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी के बंधन में बंध गए. लेकिन सीओडी से रिटायर्ड कर्मी हरीश कुमार को यह नहीं अंदाजा था कि वह महिला 45 वर्षीय एक लुटेरी दुल्हन निकलेगी.

दो दिन बाद फरार हो गई दुल्हन

रिटायरमेंट के बाद हरीश कुमार शुक्ला ने अपनी दुल्हन को लाखों रुपए के बेस कीमती उपहार दे डाले. इसके साथ ही महंगे जेवरात बनवाए, लेकिन महिला की नियत तो कुछ और ही थी. उसने मूलरूप से सीतापुर के रहने वाले हरीश कुमार शुक्ला के जीवन में खुशहाली की जगह एक बड़ा जख्म धोखा दे डाला. शादी के 2 दिन बाद फरार हुई अपनी दुल्हन को लगभग हरीश कुमार डेढ़ महीने तक उसके गांव, घर का पता लगाते हुए ढूंढते रहे.

पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

आखिरकार हरीश कुमार उसे ढूंढ नहीं पाए, तब जाकर उन्होंने कानपुर चकेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पूरे प्रकरण में तहरीर मिलने के बाद इंस्पेक्टर थाना चकेरी संतोष शुक्ला ने बताया कि पीड़ित हरीश की तहरीर में 3 लाख नगद और 2 लाख के जेवर महिला द्वारा शादी के बाद घर से ले जाने की बात सामने आई है. पीड़ित का मुकदमा लिखकर महिला की तलाश उसके सगे संबंधियों के माध्यम से की जा रही है.

Related Articles

Back to top button